उन्नाव में विमलेश की लाश पर रची गई प्रेम संबंध को वैध बनाने की कहानी, जीजा ने साली के पुराना प्यार दिलाने के लिए ले ली साढ़ू की जान
Unnav murder news: उन्नाव में 41 साल के विमलेश की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी के प्रेमी और साढू की है. विमलेश के पीछ पीछे कैसे उसके अपने करते रहे साजिश इसका पर्दाफाश हो चुका है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 22 दिसंबर को कोहरे के आगोश में लिपटी झाड़ियों में एक शख्स दिखा. पास जाने पर पता चला कि ये किसी की लाश है. 22 दिसंबर को थाना माखी की पुलिस टिकूर गांव पहुंची जहां झाड़ियों शव था. पता चला कि ये कुशुम्भी का विमलेश है. विमलेश की हत्या की खबर पूरे गांव में तेजी से फैलने लगी. मौके पर भीड़ जुट गई. जितने मुंह उतनी बातें शुरू हुईं. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी.
जांच आगे बढ़ी और पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर अवधेश नाम के एक शख्स तक पहुंची. पता चला कि अवधेश मृतक विमलेश का साढू है. पुलिस ने अवधेश से पूछताछ की. कहते हैं न...चोर की दाढ़ी में तिनका होता है. अवधेश ज्यादा देर तक बातें नहीं बना पाया और पुलिस के सवालों में उलझने लगा. बस...पुलिस को तो इसी पल का इंतजार था. पूछताछ कड़ाई से होने लगी. अवधेश टूटने लगा और सारी सच्चाई रट्टू तोते की तरह उगल दी.
विमलेश की हत्या में उसकी पत्नी की भी हां थी
अवधेश ने विमलेश की हत्या के साथ रिश्तों के कत्ल की पूरी कहानी पुलिस को बताई. अवधेश के मुताबिक उसकी साली लखनऊ के रहने वाले अजय कुमार से प्रेम करती थी. इधर जब साली के रिश्ते खोजे जाने लगे तो उसने अजगैन थाना इलाके के कुसुंभी गांव निवासी विमलेश से साली की शादी करा दी. शादी के बाद भी विमलेश की पत्नी बन चुकी साली अपने प्रेमी अजय से बात करती रही. अब दोनों एक होना चाहते थे. इसके लिए अजय ने योजन बनाई.
यह भी पढ़ें...
अजय ने अवधेश से दोस्ती बढ़ाई और रची गई साजिश
इधर अजय ने अवधेश से दोस्ती बढ़ाना शुरू किया. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई तो अजय ने अवधेश की शादीशुदा साली से शादी करने प्रस्ताव रखा. उसने अपने प्रेम संबंधों के बारे में बताया. उधर साली ने भी जीजा अवधेश से अपने मन की बात बताई. अवधेश इन दोनों की बातों में आ गया. उसने टिकुर गांव निवासी अपने 23 वर्षीय दोस्त विशाल को भी साजिश में मिला लिया.
शराब पार्टी में बनी योजना
अवधेश ने विशाल और अजय के साथ शराब पार्टी की. इसी पार्टी में विमलेश को रास्ते से हटाने और अजय की शादी साली के साथ कराने की योजना बनी. योजना के तहत सभी 21 दिसंबर का इंतजार करने लगे. इसी दिन विमलेश की हत्या करनी थी.
योजना के तहत अवधेश 21 की शाम को फैक्ट्री से निकलते ही विशाल को बुला लिया. दोनों ने विमलेश से मिलकर शराब पार्टी का लालच दिया. तीनों शराब पीने के लिए टिकूर गांव के पास पहुंचे. वहां अजय भी इंतजार कर रहा था. फिर विमलेश समेत चारों ने शराब पी. जब विमलेश नशे में हो गया तो उसके अंगोछे को पीछे से कसकर तीनों ने गला घोंट दिया. विमलेश की मौत होते ही अजय वहां से निकल गया और लखनऊ चला गया. इधर अवधेश और विशाल रात का इंतजार करने लगे. अंधेरा होते ही शव झाड़ियों में फेंक दिया. विमलेश का अंगोछा, आईडीकार्ड और साइकिल को नहर में फेंककर गांव चले गए.
मामले में सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया 22 दिसंबर को थाना माखी इलाके में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. पता चला कि मृतक की पत्नी का अजय नामक युवक से प्रेम प्रसंग था. उसी के चलते हत्या की साजिश रची गई. इसमें मृतक के साढ़ू अवधेश और उसके दोस्त विशाल को गिरफ्तार किया गया अजय आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
अचानक गायब हुई खुशबू तो ससुर को हुआ बेटे पर शक, फिर जमीन ने उगली पति-पत्नी के बीच मोबाइल वाली कहानी










