गोरखपुर: शारीरिक संबंध का वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला, बोली- इसमें मैं हूं और मैंने ही इसे शूट भी किया है 

Gorakhpur crime news: गोरखपुर में पुलिस उस वक्त दंग रह गई जब एक महिला अपना मोबाइल लेकर थाने में पहुंच गई. उसने पुलिस को वीडियो दिखाते हुए कहा- 'ये मैंने ही शूट किया है.' इस वीडियो में महिला किसी अन्य के साथ आपत्तिजनक हालत में है. महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है. फिर उसने पूरी कहानी बताई. जिसके बाद केस दर्ज कर लिया. 

Gorakhpur crime news
Gorakhpur crime news
social share
google news

गोरखपुर के खोराबार थाना इलाके से पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया जब महिला अपना ही आपत्तिजनक वीडियो लेकर थाने में पहुंच गई. महिला ने बताया कि ये वीडियो न वायरल है और न ही इसे किसी और ने चुपके से शूट किया है. बल्कि वीडियो को शूट करने वाली भी यही महिला है. वीडियो में उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने वाला उसका पति नहीं बल्कि कोई और है. पति विदेश में रहता है. फिर महिला ने इस वीडियो से जुड़ी पूरी कहानी बताई. 

पुलिस ने महिला की बात सुनी और वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला चुपके से जो वीडियो शूट किया वही इस पूरे मामले के लिए अहम सबूत बन गया है. महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है. वो सास-ससुर बच्चों के साथ गोरखपुर के खोराबार थाना इलाके में रहती है. 

क्या है पूरा मामला? 

महिला के मुताबिक ये कहानी 19 सितंबर की है. इस दिन तक उसके जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा था. इस दिन महिला घर का सामान लाने के लिए बाजार गई. यहां अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी. महिला दोपहर करीब 12.30 बजे मजनूं तिराहा के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर गई. मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता से दवा मांगी. उसने दवा दे दी और मेडिकल स्टोरी में उसे आराम करने की सलाह दी. कुछ ही देर में महिला बेहोश हो गई. किशुन ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसका वीडियो भी बना लिया. 

यह भी पढ़ें...

महिला को करने लगा ब्लैकमेल

इसके बाद उसने महिला को वीडियो दिखाया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा. अब वो आए दिन महिला को बुलाता और फिजिकल रिलेशन बनाने पर मजबूर करता. वो 3 महीने तक ऐसा करता रहा. महिला अंदर ही अंदर घुटती जा रही थी. एक दिन महिला ने प्लान बनाया. इसके तहत उसने मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड में करके छिपा दिया. फिर आरोपी को बुलाया. आरोपी ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया. महिला ये वीडियो लेकर थाने चली गई और मेडिकल स्टोर संचालक की पूरी करतूत बता दी. पूरे मामले पर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

यह खबर भी पढ़ें: चचेरी बहन पर बुरी नजर रखने लगा समीर तो 20 लाख की सुपारी, तंत्र-मंत्र और मर्डर की हैरान करने वाली कहानी आई सामने

    follow on google news