'अकेला देखकर प्रिसिंपल ने मुझे पकड़ लिया और...', रेवाड़ी के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के गंभीर आरोप! ऑडियो सबूत भी दिए
Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने प्राचार्य पर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस को ऑडियो क्लिप सौंपी है. इसके अलावा, अन्य छात्राओं ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

"रात 9 बजकर 50 मिनट पर मुझे प्रिसिंपल विकास यादव का कॉल आया...उन्होंने मुझे बुलाया, जब मैं उनके पास पहुंची तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ अश्लील हरकत की."
रेवाड़ी जिले में MIMS नर्सिंग कॉलेज की सेकंड ईयर की एक छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला सामने आने के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है.
यह भी पढ़ें...
तबीयत खराब होने के दवा के बहाने बुलाने का आरोप
पीड़ित छात्रा सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है. जिस हॉस्टल में रहती है वह वहां हेड गर्ल हैं. उसने बताया कि 22 दिसंबर को एक लड़की तबीयत खराब थी. इसकी जानकारी उसने कॉलेज प्रशासन को दी. आरोप है कि दवा देने के बहाने प्रिसिंपल ने उसे अपने पास बुलाया.
छात्रा के मुताबिक, मेडिकल से दवा लेने के दौरान रास्ते में प्रिसिंपल ने उसे अकेला देखकर हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा. जब छात्रा ने विरोध किया तो प्रिसिंपल ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
करियर खत्म करने की दी धमकी
छात्रा ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसे पढ़ाई और करियर खराब करने की धमकी दी गई. वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से निकली. घटना के बाद वह काफी डरी और मानसिक रूप से परेशान रही.
पीड़िता का कहना है कि घटना के अगले दिन प्रिसिंपल ने उसे फोन किया. कॉल पर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए.
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को सौपी ऑडियो क्लिप
छात्रा ने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप सौंपी है. इसमें कथित रूप से प्रिसिंपल फोन पर माफी मांगता और मामला दबाने की कोशिश करता सुनाई देता है. पुलिस ने ऑडियो को जांच में शामिल कर लिया है.
हेड गर्ल के साथ कॉलेज की अन्य छात्राएं भी थाने पहुंचीं. उनका कहना है कि यह पहली घटना नहीं है. पहले भी एक छात्रा के साथ प्रिसिंपल द्वारा बदतमीजी की गई थी लेकिन मैनेजमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की.
कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में न सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही गर्ल्स हॉस्टल के लिए वार्डन की उचित व्यवस्था. सुरक्षा के नाम पर केवल एक गार्ड है, जिस पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं.
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में पहले भी सुरक्षा को लेकर शिकायतें की गई थीं. कई बार परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने की बात सामने आई, लेकिन प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
पुलिस जांच में जुटी, प्रिसिंपल फरार
धारूहेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. छात्रा द्वारा दिए गए सबूतों की पुष्टि की जा रही है. फिलहाल आरोपी प्रिसिंपल फरार बताया जा रहा है और कॉलेज मैनेजमेंट से संपर्क किया गया है.
(रेवाड़ी से देशराज सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: 'शादी नहीं करूंगी..', गुरुग्राम में युवती ने रिजेक्ट किया तो गुस्साए तुषार ने चलाई गोली, केस में नई बात पता चली










