मोकामा सीट से नामांकन दर्ज करने वाले अनंत सिंह के पास कितनी है संपत्ति और लग्जरी गाड़ियां? जानें पूरी डिटेल्स

मोकामा से नामांकन भरने वाले बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपनी एफिडेविट में करोड़ों की संपत्ति और दर्जनों मुकदमों का ब्योरा दिया है. उनके पास नकदी, गाड़ियां, सोना, जमीन और पालतू जानवर तक मौजूद हैं.

NewsTak
social share
google news

Bihar Election 2025: बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 14 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. सफेद रंग की थार गाड़ी से पहुंचे अनंत सिंह ने नामांकन से पहले जमकर ताकत का प्रदर्शन किया. अनंत सिंह ने लगभग 25 हजार समर्थकों को खाना खिलाया और उनके लिए खासतौर पर सवा लाख गुलाब जामुन बनवाए गए.

नामांकन के साथ दायर चुनावी हलफनामे (एफिडेविट) में अनंत सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

अनंत सिंह और उनकी पत्नी के पास है इतनी नकदी

एफिडेविट के अनुसार अनंत सिंह के पास नकद 15 लाख 61 हजार 498 रुपये हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी नीलम देवी के पास 34 लाख 60 हजार 81 रुपये नकद मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें...

गाड़ियां, सोना और बैंक बैलेंस भी शानदार

अनंत सिंह के पास तीन गाड़ियां हैं, जिनमें एक लग्जरी लैंड क्रूजर भी शामिल है. उनके पास लगभग 15 लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना है. एफिडेबिट अनंत सिंह के विभिन्न बैंक खातों में करीब 82 लाख रुपये हैं. वहीं उनकी पत्नी नीलम देवी के खातों में 36 लाख 49 हजार रुपये जमा हैं.

इसके अलावा एफिडेबिट के अनुसार उनके पास पटना, दिल्ली और बाढ़ में अनंत सिंह के नाम पर कई जमीनें हैं. इसके अलावा उनके पास हाथी, घोड़ा, गाय और भैंस जैसे कई पालतू जानवर भी हैं जो उनकी संपत्ति में ही शामिल हैं. 

मुकदमों की लंबी फेहरिस्त

अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण और चोरी जैसे गंभीर आरोपों के तहत कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह सभी मामलों में जमानत पर बाहर हैं.

चुनावी मैदान में फिर एंट्री

संपत्ति और मुकदमों की लंबी लिस्ट के बावजूद अनंत सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं और मोकामा से किस्मत आजमा रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता उन्हें दोबारा मौका देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही साहेबपुर कमल विधानसभा से राजद उम्मीदवार ने भर दिया पर्चा, देखें वीडियो

    follow on google news