जैसलमेर में बड़ा हादसा: चलती AC बस में लगी आग, 20 लोगों की मौत, CM भजनलाल पहुंचे मौके पर

जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में थईयात गांव के पास आग लग गई. हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका, कई यात्री झुलसे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के लिए रवाना होंगे.

Jaisalmer bus fire, Jodhpur road accident, Thaiyat village fire, Rajasthan bus tragedy, Jaisalmer news today
देखते देखते बस जलकर खाक हो गई.
social share
google news

जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. हादसा थईयात गांव के पास हुआ. बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने की खबर है. पोकरण विधायक ने प्रतापपुरी महाराज ने इस दुखद हादसे में 20 लोगों के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 के शव बुरी तरह जले हुए हालत में मिले हैं, जबकि एक गंभीर रूप से झुलसे हुए यात्री की मौत जोधपुर के रास्ते में हुई है. इन सबको जोधपुर DNA जांच के लिए ले जाया जा रहा है ताकि शवों की पहचान हो सके. 

सेना के बैटल एक्स डिवीजन के जवान अधिकारी, पुलिस ,प्रशासन, अधिकारी आदि मौके पर मौजूद है राहत व बचाव कार्य चल रहा है.
निजी बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. 

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे. राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी. झुलसे यात्रियों को जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बस में 57 लोग सवार थे. 

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर में हादसे में नष्ट हुई बस का भी निरीक्षण किया. आर्मी के जवानों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा इस हादसे में की गई मदद और सहायता के लिए सभी का आभार जताया. इस दौरान पोकरण के विधायक प्रताप पुरी और विधायक सांग सिंह भाटी सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना की गंभीरता और दुखांतिका के कारण कल पटना में प्रचार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. 

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने बताया कि चलती बस में आग लग गई है. कई लोगों के हताहत होने की खबर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है...बचाव अभियान जारी है. 

फायर अफसर ने किया दिल दहला देने वाला दावा 

जैसलमेर के फायर ऑफिसर प्रथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया कि वे 10 मिनट बाद हम मौके पर पहुंच गए, जब हम यहां पहुंचे तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी. कोई भी ऐसा शख्स नहीं था, जिसे हम जिंदा निकाल सके. 

यह भी पढ़ें:  

जोधपुर: शादीशुदा लड़की ने जिस प्रेमी के लिए घरवालों को खूब रुलाया वही पीछे हटा, Video हो रहा वायरल
 

    follow on google news