'किसी ने कहा गुटखा छोड़ देंगे तो कोई बोला सख्ती जरूरी', पटना में 'नगरशत्रु' घोषित करने पर बोली जनता

Patna gutkha ban: पटना में पान, गुटखा और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. 500 रुपये जुर्माना, CCTV निगरानी और 'नगरशत्रु' घोषित करने के फैसले पर पटनावासियों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. किसी ने इस कदम को स्वच्छता के लिए जरूरी बताया तो किसी ने गुटखा छोड़ने की बात कही. जानिए क्या है नया नियम, कैसे होगी कार्रवाई और जनता ने इस फैसले पर क्या कहा.

Patna gutkha ban
पटना में गुटखा थूकने पर अब लगेगा जुर्माना
social share
google news

बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब पटना में सार्वजनिक स्थल पर पान, गुटखा और अन्य तंबाकू खाकर थूकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई भी खुल में थूकते हुए अगर पकड़ा जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उस व्यक्ति की थूकते हुई तस्वीर को सार्वजनिक रूप से वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) पर दिखाई जाएगी और उन्हें 'नगरशत्रु' भी घोषित कर दिया जाएगा. इसी बीच बिहार तक ने पटना में अलग-अलग लोगों से इस मुद्दे पर उनकी राय लेनी चाहिए, जिसपर कई लोगों ने सही ठहराते हुए कहा कि इसे सख्ती से लागू कराना चाहिए. वहीं एक शख्स ने कहा कि वो गुटखा खाना ही छोड़ देगा. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है नियम और पटनावासियों ने क्या-कुछ कहा.

शहर में लगाए गए 3300 से ज्यादा CCTV

यह अभियान नगर आयुक्त यशपाल मीणा के आदेश पर चलाया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए शहर के लगभग 415 स्थानों पर करीबन 3300 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए है, जो कि ICCC(Integrated command and control centre) से जुड़े हुए है. अब जो कोई भी सार्वजनिक जगह को गंदा करने की कोशिश करेगा उसे नगरशत्रु घोषित कर उसकी तस्वीर दिखाई जाएगी. साथ ही उस व्यक्ति से स्पॉट पर ही जुर्माना वसूलने के लिए आदेश दिए गए है.

लोगों ने फैसला को खूब सराहा

बिहार तक की टीम ने पटना में अलग-अलग लोगों से बातचीत की. इस दौरान आशुतोष ने कहा कि यह काफी अच्छा फैसला है. जो कोई भी शहर को गंदा करने का काम करता है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे की हमारा बिहार सुधरेगा. वहीं मौजूद रॉबिन ने कहा कि पहल तो काफी अच्छा है लेकिन इसे सख्ती से लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि, स्टार्टिंग फेज में सब सही होगा, लेकिन टाइम के साथ लोग ढीले पड़ जाएंगे. रॉबिन ने यह भी कहा कि बिहार के लोग बाहर जाते है तो सही से रहते है लेकिन जब बिहार आते है यहां-वहां थूक देते हैं.

यह भी पढ़ें...

महिला वर्ग ने कही ये बातें

500 रुपए जुर्माना और नगरशत्रु घोषित करने पर अनीशा ने कहा कि, इस पहल से हमारा शहर साफ-सुथरा रहेगा. इससे लोगों के मन में जो छवि है वो भी सुधरेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती समय में परेशानी आ सकती है लेकिन जैसे-जैसे जुर्माना लगेगा लोगों के अंदर डर पैदा होगा और वे इस नियम को मानने लगेंगे.

मेघा ने कहा कि, यह बहुत ही अच्छा स्टेप है. उन्होंने मेट्रो का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे मेट्रो के पहले ही दिन लोगों ने इधर-उधर थूक दिया था, लेकिन अब वे जुर्माने के डर से ऐसा नहीं करेंगे. मेघा ने हाइजीन को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है और कहा है कि लोगों की तस्वीरें जैसे ही डिस्प्ले होगी तो उन्हें भी शर्म आएगी. इससे लोग गंदगी नहीं करेंगे.

छोड़ दूंगा गुटखा खाना

इस दौरान हमारे संवाददाता एक शख्स के पास पहुंचे जो गुटखा खाते थे. उनसे नाम पूछने पर पता चला कि वो सैफुल अंसारी है. सैफुल से जब पूछा गया कि अब आपको गुटखा खाकर थूकने पर जुर्माना देना होगा तो उन्होंने कहा कि, 'छोड़ देंगे'. उन्होंने नगर निगम के फैसले को सराहते हुए कहा कि, सुविधा नहीं मिलेगा तो नहीं ना खाएंगे क्योंकि 5 का गुटखा के लिए 500 रुपए फाइन कौन देगा. सैफुल ने यह भी माना कि इससे उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा और पैसे भी बचेंगे.

यहां देखें जनता की राय

250 लोगों से वसूला गया जुर्माना

पटना नगर निगम ने इस अभियान को शुरु कर दिया है और अब तक मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन के बीच सब-वे में 250 लोगों से फाइन वसूल लिया है. साथ ही पटना नगर निगम ने लोगों से अपील भी की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें. उन्होंने एक टॉल-फ्री नंबर 155304 जारी कर कहा कि अगर किसी को सार्वजनिक स्थल पर कोई भी गंदगी फैलाता दिखें तो उसकी सूचना जरूर दें.

इनपुट- सुजीत गुप्ता

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में दही-चूड़ा भोज ने गरमाई पॉलिटिक्स, लालू की तरह ही तेज प्रताप ने किया आयोजन, नीतीश-तेजस्वी को भी न्योता

    follow on google news