पटना के पालीगंज में संदिग्ध हालत में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. करहरा गांव में एक ही परिवार के पिता और दो बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई. मामले में जांच जारी है.

पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना में पिता नीरज साव (35), उनका आठ वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार और चार वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि परिवार दुर्गा पंडाल घूमकर अपने घर लौटा था. इसके बाद देर रात तीनों की तबीयत बिगड़ गई और सुबह उनकी मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन और ग्रामीण इस घटना से सदमे में हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. हालांकि, मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. FSL की टीम को बुला लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
इनपुट: मनोज कुमार सिंह