राहुल गांधी की गाड़ी से पुलिसकर्मी को लगी टक्कर, वीडियो आया सामने
Vote Adhikar Yatra Video: बिहार के नवादा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा हादसा टल गया. राहुल गांधी की थार से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लगी, वीडियो सामने आया.
ADVERTISEMENT

Vote Adhikar Yatra Video: बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान नवादा में एक बड़ा हादसा टल गया है. इस यात्रा की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी. लेकिन पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने वहां से निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्मी का हालचाल पूछा. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
ज्यादा भीड़ होने से हुई घटना
मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की झलक पाने को लोग रोड पर दोनों साइड जमा हुए थे. जैसे ही राहुल गांधी का काफिल वहां पहुंचा अचानक लोगों की चहल कदमी शुरू हो गई और इसी दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि पुलिस कर्मी को मामूली चोट आईं है.
1 सितंबर को होगा यात्रा का समापन
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 17 अगस्त को इस यात्रा का सासाराम से शुभारंभ किया था. इस कार्यक्रम में उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे. राहुल की यह यात्रा 23 जिलों से होगी गुजरेगी और 1 सितंबर को इसका समापन होगा.