बिहार चुनाव से पहले जदयू को तगड़ा झटका, इस बाहुबली नेता ने जदयू छोड़ थामा राजद का दामन
Bihar Elections 2025: जेडीयू के बाहुबली पूर्व विधायक बोगो सिंह ने पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम लिया. बोगो सिंह ने कहा की उनका मकसद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का है.
ADVERTISEMENT

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जेडीयू का दामन छोड़ कर राजद जॉइन कर लिया है. बीते कल बाहुबली नेता बोगो सिंह ने फेसबुक पर तेजस्वी के साथ मुलाकात की फोटो भी शेयर की थी. अब बिहार तक ने बोगो सिंह से खास बातचीत कर उनके पाला बदलने और आगामी चुनाव में भूमिका पर खास बातचीत की है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
बीते कल तेजस्वी संग फोटो किया था पोस्ट
बोगो सिंह ने बीते कल फेसबुक पर एक पोस्ट किया था जिसमें वे तेजस्वी यादव के साथ कुछ बात करते हुए दिख रहें है. बोगो सिंह ने इस पोस्ट में लिखा-
यह भी पढ़ें...
पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी से सफलतापूर्वक भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं अपने मटिहानी विधानसभा परिवार हेतु जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. श्री तेजस्वी यादव जी की सरलता, मार्गदर्शन एवं सकारात्मक विचारधारा से ऊर्जा मिली. उनसे हुई यह बातचीत भविष्य में क्षेत्र और समाज की बेहतरी हेतु नए आयाम तय करने में सहायक सिद्ध होगी.
बोगो सिंह बोले- हमारे राजद है हम राजद के हैं
बेगूसराय जिले के मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने बिहार तक से खास बातचीत में कहा कि, हम एक बात जानते हैं, हमारे राजद है और हम राजद के हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि राजद से जुड़ने के बाद मेरी ड्यूटी बनती है कि बेगूसराय के सातों सीट महागठबंधन के झोली में जाए. हमारे पास जो सामर्थ्य है उस सामर्थ्य से हम मैदान में खड़े है और सेकेंड ड्यूटी बनती है की बिहार की राजनीति में परिवर्तन लाकर यूथ के रूप में तेजस्वी जी को गद्दी पर बैठाना.
तेजस्वी पर कही ये बात
जब पूर्व विधायक से सवाल किया गया कि बेगूसराय के आसपास के जिलों में कहा रहा है की तेजस्वी अब A to Z की पार्टी हो गई है? और आप भूमियार समाज से आप आते हैं, इसका कितना असर होगा इसका? इस सवाल के जवाब में बोगो सिंह ने कहा, ये सत्य है. आरजेडी महागठबंधन मतलब है A to Z की पार्टी. आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव वो व्यक्ति है कि जो समाज के अंतिम शिखर से लेकर समाज के सबसे ऊंचे शिखर पर हो जो भी उसे जोड़ने का काम कर रहे हैं.
वोट चोरी के मुद्दे पर बोगो सिंह की राय
वोट अधिकार यात्रा पर बोगो सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग और NDA जो मिली भगत करके साजिश के तहत गरीब लोगों का वोट काट रही है, ये वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती करने की प्लानिंग की जा रही है. हम लोग इस पर सजग हैं, जिंदा लोग जो है उसको मृत घोषित कर दिया. हम पूछते है आधार कार्ड पर जाति प्रमाण पत्र बन रहा है पासपोर्ट बन रहा है, राशन कार्ड बन रहा है, हर कार्य आधार कार्ड पर हो रहे हैं तो आधार कार्ड मान्य क्यों नहीं.
आगे पूर्व विधायक ने कहा कि हमें आपके माध्यम से सुनने में आता है जहां 100 लोग है वहां आधार कार्ड है 124. व्यक्ति है 100, आधार कार्ड है 105. दिल्ली में भी NDA बिहार में भी NDA, जिस पदाधिकारी ने एक व्यक्ति का दो आधार कार्ड निर्माण किया उस पदाधिकारी पर आज तक कार्यवाही हुई क्या? इसलिए हम एक लाइन में जानते हैं. जो हमारे गरीब जनता है उनके वोट की चोरी नहीं डकैती करने की साजिश की जा रही है. बिहार लोकतंत्र की जननी रही है इसलिए बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती.
राजद में क्या होगी भूमिका?
आगामी चुनाव में और राजद में उनकी भूमिका के सवाल पर बोगो सिंह ने कहा कि, ये तो तेजस्वी जी से आपको पूछना पड़ेगा हमारी क्या भूमिका होगी. हम राजद के कार्यकर्ता है. हम राजद के हो गए राजद मेरे है. अब हमारे जो नेता है आदरणीय तेजस्वी जी उनका जो आदेश होगा उस आदेश के प्रोग्राम पर हमको चलना है.
यहां देखिए बोगो सिंह से खास बातचीत
यह खबर भी पढ़ें: नवादा: तेजस्वी ने कर दिया राहुल गांधी को अगला पीएम बनाने का ऐलान, चुनाव आयोग और बीजेपी पर भी जमकर बरसे