हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार ने खुद को मारी गोली, कहीं ये वजह तो नहीं

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई.एस. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में खुद को गोली मार ली. उनका करियर विवादों और संघर्षों से भरा रहा.

YS Puran Kumar
YS Puran Kumar
social share
google news

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई.एस. पूरन कुमार ने मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 के अपने घर पर खुद को गोली मार ली. हालांकि इस चौंकाने वाले कदम के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन आईपीएस वाई. पूरन कुमार का करियर हमेशा ही विवादों और संघर्षों से घिरा रहा. 

वह एक ऐसे अफसर थे जिन्होंने भेदभाव और मनमानी के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते रहे हैं और अंत तक सिस्टम से लड़ते रहे.

सिस्टम से लगातार टकराते रहे पूरन कुमार

वाई.एस. पूरन कुमार का नाम पुलिस विभाग के अंदर अन्याय और गैर-कानूनी आदेशों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक फैसलों को बार-बार कोर्ट और सरकारी पत्राचार के जरिए चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें...

इतना ही नहीं साल 2020 के जुलाई महीने में, उन्होंने तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव पर उन्हें टारगेट करने का भी गंभीर आरोप लगाया था. पूरन कुमार के अनुसार तत्काली डीजीपी ने उन्हें जान-बूझकर उनके कैडर से बाहर की पोस्टिंग दी थी, जो व्यक्तिगत रंजिश और जातीय भेदभाव का नतीजा है.

जांच रिपोर्ट पर भी उठा चुके हैं सवाल

IAS वाई.एस. पूरन कुमार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा पर पक्षपाती जांच रिपोर्ट बनाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने हरियाणा हाईकोर्ट से मांग की थी कि जांच किसी स्वतंत्र अधिकारी को सौंपी जाए.

प्रशासनिक फैसलों को दे चुके हैं  चुनौती

पूरन कुमार ने हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की है. इनमें उन्होंने पुलिस विभाग के भीतर नए पद सृजित करने, तबादलों और सरकारी आवास आवंटन जैसे प्रशासनिक निर्णयों की वैधता पर सवाल उठाए. उन्होंने हरियाणा सरकार के बिना वित्त विभाग की अनुमति के पुलिस पद बनाने के आदेश को भी चुनौती दी थी.

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया परेशान 

अपने जीवन के अंतिम समय तक, वाई. पूरन कुमार ने यह बात लगातार कही कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है और उनकी शिकायतों को दबाया जा रहा है. उन्होंने तो यहां तक कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और उन्हें सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा है. उनकी शिकायत के बाद डीजीपी को उनकी सुरक्षा स्थिति का आकलन करने का भी निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के ADGP वाईएस पूरन ने खुद को गोली मारने से पहले अपने सिक्योरिटी से क्या कहा था? पता चली ये बात

    follow on google news