रोहिणी के बाद लालू की बेटियां राज लक्ष्मी और रागिनी यादव भी पटना छोड़ पहुंची दिल्ली
रोहिणी आचार्य के आरोपों और बहनों के पटना आवास छोड़ने से लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंदरूनी तनाव गहरा गया है. इस घटनाक्रम ने तेजस्वी यादव की राजनीतिक और पारिवारिक स्थिति को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

Rohini Acharya News: रोहिणी आचार्य के पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रोहिणी ने जिस तरह तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगियों संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए है उसके बाद घर के भीतर की खाई और गहरी होती दिख रही है.
रोहिणी का कहना है कि पार्टी में सवाल पूछने पर उन्हें गंदी गालियां दी गईं, चप्पल उठा कर मारने की कोशिश हुई और यहां तक कि उन्हें परिवार से निकाल दिया गया. रोहिणी ने सीधे तौर पर तेजस्वी के खास सहयोगी संजय यादव का नाम लेते हुए उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए.
अन्य बेटियों ने भी छोड़ा पटना अवास
इसी विवाद के बीच अब खबर है कि लालू प्रसाद की अन्य बेटियां रागिनी यादव, चंदा यादव और राजलक्ष्मी भी अपने बच्चों के साथ पटना आवास छोड़कर दिल्ली चली गई हैं. हालांकि लालू परिवार की कई बेटियां पहले से दिल्ली में रहती हैं, लेकिन रोहिणी विवाद के बाद एक साथ कई बेटियों का पटना छोड़ना कई सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें...
बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया
परिवार के इस विवाद पर अब बीजेपी नेता भी बातें करने लगे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि वह इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि लालू परिवार को वह अपना परिवार मानते हैं.
वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि यह स्थिति दिखाती है कि 'जो लोग पूरे बिहार को चलाने के सपने देखते थे वे अपना परिवार भी नहीं संभाल पा रहे.' उन्होंने रोहिणी के लगाए गए आरोपों को 'चिंताजनक' बताया और परिवार को जल्द समाधान निकालने की सलाह दी.
क्या तेजस्वी यादव अकेले पड़ रहे हैं?
लालू परिवार की कई बेटियों के पटना से दिल्ली जाने और रोहिणी के सार्वजनिक आरोपों के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या तेजस्वी यादव परिवार के भीतर अकेले पड़ते जा रहे हैं? राजनीतिक रूप से भी और पारिवारिक स्तर पर भी यह विवाद उनके लिए गंभीर चुनौती बन सकता है.
अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि लालू प्रसाद यादव, जो खुद स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं इस पारिवारिक तनाव को कैसे संभालते हैं और क्या परिवार जल्द किसी समाधान पर पहुंच पाता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election: क्या चुनाव में मिली शिकस्त के बाद खेसारी लाल यादव छोड़ देंगे राजनीति, जानें क्या कहा










