दूध से नहलाया, सिक्कों से तोला....छपरा सीट से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत किया, वीडियो वायरल

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की धमाकेदार एंट्री ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. खेसारी के नामांकन के बाद समर्थकों ने उनका दूध से नहलाकर जोरदार स्वागत किया. बता दें कि RJD प्रत्याशी के तौर पर छपरा से मैदान में उतरे खेसारी अब BJP-JDU के गढ़ को चुनौती दे रहे हैं.

Khesari Lal Yadav Chhapra Election
खेसारी लाल यादव को समर्थकों ने दूध से नहलाया
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की धमाकेदार एंट्री ने प्रदेश के चुनावी माहौल को गरमा दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्रवार को खेसारी लाल यादव को समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया और सिक्कों से तोला. इस बीच उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल था लाेग नारेबाजी करते रहे. बता दें कि  छपरा की सीट से RJD के उम्मीदवार के तौर पर खेसारी लाल यादव ने नामांकन किया हुआ है. ये सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. ऐसे में यहां से उनकी ऐट्री से इस बार छपरा का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.

"नाचने वाला" अब JDU-BJP को हराएगा: खेसारी

खेसारी लाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की "नाचने वाली" टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि  "मैं हूं नाचने वाला, लेकिन अब ये बोलना चाहता हूं कि JDU का अब यही नाचने वाला बीजेपी को हराएगा. खेसारी  ने कहा कि उन्होंने गरीबी को करीब से देखा है. वे उनके संघर्ष को समझते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो गरीब हूं, मैंने बर्तन मांजे हैं, मैं जानता हूं छपरा के लिए क्या करना है.

जाति-धर्म नहीं, केवल काम करेंगे

खेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता से वादा किया है कि वे धर्म और जाति की राजनीति से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा कि "मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, सिर्फ काम करूंगा." खेसारी ने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताई. खेसारी ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में अभी तक असली विकास नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें...

कहा- 'गरीबी में बीता बचपन'

इस दौरान खेसारी ने व्यक्तिगत संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि वो मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करेंगे और छपरा का की तस्वीर बदल देंगे. उन्होंने बताया कि उनका बचपन गरीब परिवार में बीता है. उन्होंने भैंस चराई है, दूध बेचा है और एक वक्त दिल्ली में लिट्टी-चोखा बेचकर अपना गुजारा किया था. उन्होंने  राजनीति के मैदान में जनता की सेवा को ही अपना एकमात्र मकसद बताया हैं.

इनपुट: ऐश्वर्या पालीवाल / आलोक कुमार जायसवाल

ये भी पढ़ें: एनडीए, महागठबंधन या फिर कोई और...बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाएं किसे देंगी वोट? Ascendia के सर्वे ने चौंकाया

    follow on google news