राजस्थान: 20 डिग्री से नीचे पहुंचा 21 शहरों का पारा, सीकर रहा सबसे ठंडा शहर, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

social share
google news
1.

1/6

उत्तर भारत में हाल ही में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में साफ नजर आने लगा है. वहां से चल रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान गिरा दिया है. IMD के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और उत्तरी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.

बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह सूखा रहा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन, कुछ इलाकों में स्थानीय बदलाव के कारण हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बड़ी बारिश के आसार नहीं हैं.

2.

2/6

सीकर में सबसे कम तापमान

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में दर्ज किया गया. यहां रात का तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि दिन की बात करें तो दिन में भी यहां का तापमान 28 डिग्री से ऊपर नहीं गया. IMD के आंकड़ों के मुताबिक सीकर इस वक्त प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है.

20 डिग्री से नीचे पहुंचा 21 शहरों का पारा

पूरे राजस्थान की बात की जाए तो 21 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. पूर्वी राजस्थान के 14 और पश्चिमी राजस्थान के 7 शहरों में ठंडक महसूस की गई. नागौर पश्चिमी राजस्थान का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

3.

3/6

पूर्वी राजस्थान के कुछ प्रमुख शहरों में तापमान:

पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सीकर में दिन का तापमान 28 डिग्री और रात का 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे ठंडा शहर बना. अजमेर में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहा, जबकि पिलानी में 30.6 डिग्री अधिकतम और 16.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी ठंड का असर दिखा, जहां अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम 19.4 डिग्री रहा. वहीं अलवर में अधिकतम 28.4 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

4.

4/6

पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान

पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है। नागौर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस क्षेत्र में सबसे कम रहा। जालौर में दिन का तापमान 31.5 डिग्री और रात का 18 डिग्री रहा। जोधपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम 19.1 डिग्री रहा, जबकि श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 30.8 डिग्री और रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

5.

5/6

जयपुर में भी हल्की ठंड का अहसास

वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अब हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD का अनुमान है कि दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का 19 डिग्री के आस-पास रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक लोगों को अहसास कराने लगी है.

6.

6/6

IMD की मानें तो आने वाले 3-4 दिनों तक राजस्थान में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उत्तरी हवाओं के कारण रातें और सुबहें ठंडी होती जाएंगी. ऐसे में अब लोगों को हल्के गर्म कपड़े निकालने की जरूरत महसूस होने लगी है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp