Recharge plan: सालभर चलने वाला Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, बस इतनी है कीमत

social share
google news
1.

1/6

यह जियो का 1748 रुपये वाला रिचार्ज प्लान करीब 11 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS और रोमिंग की सुविधा देता है. इसमें JioTV और JioAICloud का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी मिलता है, जिससे यह डुअल सिम यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प बन जाता है.

2.

2/6

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए अलग‑अलग जरूरतों के हिसाब से कई तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इन्हीं में से एक ऐसा प्लान भी है, जो करीब सालभर तक चलता है और कीमत के मामले में काफी किफायती माना जा रहा है. अगर आप कम खर्च में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो जियो का यह रिचार्ज आपके काम आ सकता है.
 

3.

3/6

जियो का यह सबसे सस्ता लॉन्ग‑टर्म रिचार्ज प्लान 1748 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जो लगभग 11 महीने के बराबर है. यानी बार‑बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है.

4.

4/6

1748 रुपये के इस जियो रिचार्ज प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके साथ ही रोमिंग भी पूरी तरह फ्री है, यानी देश में कहीं भी कॉल करने पर अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. इस प्लान में यूजर्स को कुल 3600 SMS का एक्सेस मिलता है. लंबी वैलिडिटी के हिसाब से यह SMS बेनेफिट भी काफी अच्छा माना जा सकता है.
 

5.

5/6

जियो का यह रिचार्ज प्लान सिर्फ कॉलिंग और SMS तक ही सीमित नहीं है. इसमें JioTV और JioAICloud का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी दिया जा रहा है. JioTV के जरिए यूजर्स लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं, जबकि JioAICloud से क्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
 

6.

6/6

1748 रुपये वाला यह जियो रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो अपने फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल करते हैं. सेकेंडरी सिम के तौर पर यह प्लान काफी किफायती साबित हो सकता है, क्योंकि कम कीमत में लंबी वैलिडिटी मिल जाती है.

अगर आप जियो का ऐसा रिचार्ज प्लान चाहते हैं जो सस्ता हो, लंबे समय तक चले और जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जरूरी बेनेफिट्स मिलें तो 1748 रुपये वाला यह प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp