डेली SIP Vs मंथली SIP? किससे बनेगा बड़ा फंड, कौनसा विकल्प है बेहतर?
Daily SIP vs Monthly SIP: भारत में म्यूचुअल फंड निवेश बढ़ रहा है. SIP से छोटी राशि निवेश कर बड़ा फंड बनाया जा सकता है. डेली और मंथली SIP में रिटर्न NAV पर निर्भर करता है. लंबी अवधि में निवेश से बेहतर रिटर्न मिलता है.
ADVERTISEMENT

Personal Finance: भारत में म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसमें भी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) सबसे लोकप्रिय तरीका है. लोग सीधे शेयर बाजार के जोखिम से बचने के लिए म्यूचुअल फंड को एक सुरक्षित और आसान विकल्प मान रहे हैं.
जून 2025 तक, देश में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या 24.13 करोड़ तक पहुँच गई थी, और कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 74.41 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.
SIP के माध्यम से निवेशक हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं, जिससे लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. SIP की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप सिर्फ 100 रुपये जैसी छोटी राशि से भी शुरू कर सकते हैं. आइए आज के पर्सनल फाइनेंस में जानते हैं कि कैसे रोजाना 100 रुपये या हर महीने 3000 रुपये निवेश करके आप बड़ा फंड बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
MF में निवेश के दो तरीके: SIP और लंपसम
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दो मुख्य तरीके हैं. दोनों ही तरीकों के लिए म्यूचुअल फंड में अलग-अलग वार्षिक ब्याज दरें होती हैं.
1. SIP: यह उन लोगों के लिए बेहतरीन होता है जिनके पास एक साथ बड़ी रकम नहीं होती. वे हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करके धीरे-धीरे अपना निवेश बढ़ाते हैं.
2. लंपसम (एकमुश्त): इसमें निवेशक एक ही बार में बड़ी रकम निवेश करते हैं.
डेली SIP Vs मंथली SIP: क्या है बेहतर?
कई निवेशक इस दुविधा में रहते हैं कि रोजाना 100 रुपये निवेश करना बेहतर है या हर महीने 3000 रुपये का निवेश. डेली SIP में आप हर कारोबारी दिन (ट्रेडिंग डे) एक निश्चित राशि, जैसे 100 रुपये, निवेश करते हैं.
मान लीजिए, महीने में 20-22 कारोबारी दिन होते हैं तो आपका मासिक निवेश लगभग 2200 रुपये होगा. दूसरी ओर, मासिक SIP में आप हर महीने एक निश्चित तारीख को 3000 रुपये निवेश करते हैं.
दोनों विकल्पों में अंतर म्यूचुअल फंड यूनिट्स की खरीद के समय नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर निर्भर करता है. NAV के आधार पर आपके द्वारा खरीदी गई यूनिट्स की संख्या और रिटर्न में बदलाव हो सकता है.
20 साल में कितना फंड बनेगा?
आइए दोनों तरीकों से 20 साल के निवेश का एक अनुमानित हिसाब देखते हैं, यह मानते हुए कि सालाना 12% का रिटर्न मिलता है.
विकल्प 1: रोजाना ₹100 का निवेश (महीने में ₹2200)
- कुल निवेश: 5.28 लाख रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 14.95 लाख रुपये
- कुल फंड: 20.23 लाख रुपये
विकल्प 2: हर महीने ₹3000 का निवेश
- कुल निवेश: 7.2 लाख रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 20.39 लाख रुपये
- कुल फंड: 27.59 लाख रुपये
क्या चुनें: डेली या मासिक SIP?
डेली और मासिक SIP में से कौन सा विकल्प बेहतर है, यह आपकी फाइनेंशियल कंडीशन, इन्वेस्टमेंट की हैबिट्स और आपके लक्ष्यों पर पर निर्भर करती है.
डेली SIP में छोटी राशि रोजाना निवेश करने की सुविधा होती है, जो अनुशासित निवेश को बढ़ावा देती है. वहीं, मासिक SIP उन लोगों के लिए सुविधाजनक है जो एकमुश्त राशि हर महीने निवेश करना चाहते हैं. दोनों ही तरीकों से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.