Silver price update: चांदी के भाव पर लगेगा ब्रेक या आएगा और बढ़ा उछाल? जानिए एक्सपर्ट से
Silver price update: बुधवार को लंबे समय के बाद चांदी के भाव में 3600 रुपए तक की गिरावट देखी गई है. हालांकि चांदी अभी भी 1 लाख 25 हजार के पार है. एक्सपर्ट चांदी के और महंगी होने का दावा कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

चांदी के भाव में लगातार आ रहे उछाल ने खरीदारों को टेंशन में डाल दिया है. वहीं चांदी के निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. फिलहाल चांदी 1 लाख 25 हजार से 10 लाख 30 हजार के बीच में कहीं ऊपर-नीचे हो रही है. खरीदार हों या निवेशक...सबके मन में एक ही सवाल है कि चांदी का भाव और उछलेगा या हो जाएगी सस्ती?
भारत में त्यौहारी सीजन आने वाला है. इस सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी जोरों पर रहती है. यानी बाजार में मांग बढ़ जाती है. दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होता है. यानी नवारात्रि से शुरू होकर इस साल के आखिर तक सोने-चांदी की मांग खूब रहेगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने की तरह चांदी के भाव में भी ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. भाव में बैक गियर की तो उम्मीद फिलहाल बेमानी है.
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता अनुजा गुप्ता का कहना है कि चांदी के निवेशकों की और चांदी होने की संभावना है. MCX पर चांदी 1 लाख 30,000 के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2025 में चांदी ने हाईएस्ट प्राइस का नया रिकॉर्ड बनाया है.
इंडस्ट्रियल मेटल्स के प्राइस बढ़ रहे हैं. उसी की तर्ज पर हम देख रहे हैं सिल्वर के भावों में मोमेंटम आता हुआ दिख रहा है, क्योंकि सिल्वर प्रिशियस मेटल और इंडस्ट्रियल मेटल दोनों का पार्ट है. दोनों में ही हम तेजी आते हुए देख रहे हैं. जिस तरीके से इंडिया चाइना और रशिया के अंदर एक पॉजिटिव टॉक होते हुए देखा है. ऐसे में लग रहा है कि उसकी वजह से इंडस्ट्रियल मेटल की डिमांड बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें...
गोल्ड-सिल्वर रेशियो का भी असर
गोल्ड-सिल्वर रेशियो की अगर बात करें तो वो भी ये इंडिकेट कर रहा है कि सिल्वर और गोल्ड शेयर दोनों तेजी से बढ़ सकते हैं. सोने के भाव में तेजी को देखते हुए ये माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सिल्वर के भावों में जंप आ सकता है. जिओपॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी प्रिशियस मेटल को सपोर्ट मिल रहा है. ये भी हो सकता है कि इस साल के अंत तक सिल्वर गोल्ड को बीट कर सकता है.
आने वाले दिनों में चांदी ₹1,35,000 से लेकर ₹1,40,000 तक के लेवल में देखने को मिल सकता है. ओवरऑल अगर हम बात करें तो यहां पर बुलियन सेगमेंट में गोल्ड और सिल्वर दोनों का ही ट्रेंड पॉजिटिव लग रहा है. और आने वाले दिनों में दोनों ही कमोडिटी में तेजी देखी जा सकती है.
आज चांदी का भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी रेट के मुताबिक 12 बजे दोपहर में जब भाव खुला तब सिल्वर मंगलवार के मुकाबले 2600 रुपए टूटकर 126713 रुपए प्रति किलो पर आ गया था. वहीं बुधवार शाम 5 बजे तक चांदी 1000 रुपए और टूट गई. देखा जाए तो लंबे समय के बाद चांदी एक ही दिन में 3500 रुपए से ज्यादा सस्ती हो गई है.
यह भी पढ़ें:
1 लाख 20 हजार के रिकॉर्ड हाई पर जा सकता है सोना, एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे ये दावा