Personal Finance : क्रेडिट कार्ड यूजर्स....नौकरी छूट जाने पर बैंक देता है राहत? जानिए क्या है नियम
Credit Card Insurance Benefits: कई बैंक क्रेडिट कार्ड्स के साथ अनइंप्लॉयमेंट इंश्योरेंस, ट्रैवल कवर, एक्सीडेंटल कवर और फ्रॉड प्रोटेक्शन जैसी बीमा सुविधाएं देते हैं. जानें इसकी पूरी डिटेल.
ADVERTISEMENT

आज के समय में ज्यादातर युवा क्रेडिट कार्ड कैरी करते हैं. उससे घर की ग्रॉसरी, पेट्रोल, बच्चों की फीस के अलावा कपड़े और घर के सामान की खरीदारी जमकर करते हैं. बड़े अमाउंट को वे किस्तों में चुकाते हैं और इसके इस्तेमाल से रिवार्ड्स प्वाइट्स का भी भरपूर लाभ लेते हैं. पर क्या आपको पता है कि अपने क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स को बैंक कई तरह के इंश्योरेंस से कवर भी करते हैं?
सीमा एक निजी कंपनी में काम करती हैं. उन्होंने एक बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया और वे इसका इस्तेमाल भी खूब करती हैं. अचानक कंपनी में छंटनी हुई और सीमा का प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया. उनको और उनकी टीम को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अब सीमा के सामने सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी कि क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल वे कैसे भर पाएंगी. जब तक दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती तब तक इन बकाया राशि पर ब्याज भी बढ़ेगा. अब सीमा क्या करें?
सीमा ही नहीं अधिकांश युवाओं के सामने कई आर ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं. इन्हीं हालातों के मद्देनजर Personal Finance की इस सीरीज में हम क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों को इंश्योरेंस और उससे जुड़ी जानकारी बता रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड महज खर्च करने की सुविधा ही नहीं देता, बल्कि इसके साथ बीमा सुरक्षा (Insurance Benefits) भी मिलती है और वो भी बिना किसी अलग प्रीमियम अदा किए. चौंक गए होंगे पर ये सच है. यही नहीं जॉब लॉस होने पर बैंक या बीमा कंपनी कार्ड यूजर के न्यूनतम भुगतान राशि (Minimum Due) को अदा कर देते हैं. जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंश्योरेंस कवर....
यह भी पढ़ें...
क्रेडिट कार्ड से जुड़े बड़े इंश्योरेंस कवर
क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस
अगर कार्ड यूजर की अचानक डेथ हो जाए तो बैंक उस राशि को खुद अदा करता है.
डिसेबिलिटी इंश्योरेंस
यदि कार्ड यूजर को किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हो जाए और इस वजह से काम करने की क्षमता खत्म हो जाने पर कुछ समय तक कार्ड की न्यूनतम भुगतान बैंक या बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है. ये नियम हादसे या बीमारी के बाद अक्षमता से पहले किए गए खर्च पर लागू होता है.
अनइंप्लॉयमेंट (Job Loss) इंश्योरेंस
बैंक बाजार के मुताबिक अगर कार्डधारक को अचानक नौकरी से निकाल दिया जाए, तो बीमा कंपनी न्यूनतम भुगतान राशि का भुगतान करती है. नौकरी जाने के बाद कार्ड से किए गए नए खर्च इसमें शामिल नहीं होते हैं.
परचेज प्रोटेक्शन इंश्योरेंस
क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए सामान चोरी हो जाएं या टूट-फूट जाएं, तो बीमा कंपनी उनकी भरपाई करती है. यह सुविधा सिर्फ एक निश्चित राशि तक के सामान पर लागू होती है.
अन्य बीमा कवर
- ट्रैवल इंश्योरेंस: खोया हुआ सामान, कैंसिल हुई फ्लाइट, या विदेश में मेडिकल इमरजेंसी भी कवर होता है.
- एक्सीडेंटल इंश्योरेंस: सड़क दुर्घटना में ₹2-4 लाख तक और हवाई दुर्घटना में ₹40 लाख तक का बीमा कवर बैंक ऑफर करते हैं.
- फ्रॉड ट्रांजैक्शन कवर: चोरी या धोखाधड़ी से किए गए ट्रांजैक्शन पर ₹2.5 लाख तक का कवर, बशर्ते कि ऐसे केस की समय पर रिपोर्ट किया जाए.
किन बैंकों के क्रेडिट कार्ड में मिलती हैं ये सुविधाएं?
अब सवाल ये है कि किन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ये सुविधाएं मिलती हैं? चूंकि अलग-अलग बैंक अलग-अलग कार्ड पर इंश्योरेंस कवर जैसी सुविधाएं ऑफर करते हैं. यूजर को क्रेडिट कार्ड लेते समय इन सुविधाओं के बारे में जानना जरूरी होता है.