Gold Silver Price update: भारत-पाकिस्तान सीज फायर के बाद सोने का भाव औंधे मुंह गिरा, 4000 रुपए तक टूटा रेट

News Tak Desk

gold rate falls after india Pakistan truce : भारत-पाकिस्तान सीजफायर की खबर के बाद सोने की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई. जानिए आज का गोल्ड और सिल्वर रेट, क्या अब और सस्ता होगा सोना?

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दोपहर से शाम तक सोना 1500 रुपए और टूटा.

point

MCX पर सोने के भाव में 4 फीसदी तक आई गिरावट.

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच बीते कारोबारी सप्ताह में सोने के भाव में उछाल देखा गया. कारोबारी सप्ताह बंद होते-होते शुक्रवार की शाम तक सोने के भाव में थोड़ी नरमी आई. इधर 12 मई दिन सोमवार को बाजार खुलते ही सोने के भाव ने होश उड़ा दिए. भारत पाकिस्तान टेंशन खत्म होते ही सोने के भाव ने खरीदारों को खुशखबरी दे दी है. सुबह में चांदी के भाव में थोड़ी मजबूती देखी गई. हालांकि शाम होते-होते 5 बजे जारी हुए अपडेट भाव ने चांदी को भी सस्ता कर दिया. 

सोमवार को बाजार खुलते ही 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 2000 रुपए नीचे गिरकर 94393 रुपए पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव थोड़ा ऊपर चढ़कर 95726 से बढ़कर 95917 रुपए प्रति किलो हो गया. शाम 5 बजे IBJA द्वारा जारी अपडेट रेट में सोने का भाव 1500 रुपए के करीब और गिर गया. एक ही दिन में सोना 3500 रुपए तक सस्ता हो गया. वहीं चांदी भी 2000 रुपए नीचे गिरकर 94095 रुपए प्रति किलो हो गई. 

MCX पर 4000 रुपए टूटा सोना

सोना के खरीदारों के सोमवार का दिन उत्साह से भरा रहा है. महज 24 घंटे में MCX पर सोना 4000 रुपए यानी 4 फीसदी तक टूट चुका है. संभावना जताई जा रही है कि सोने का रेट मंगलवार को और गिरेगा. 

यह भी पढ़ें...

उच्चतम रेट से इतना सस्ता हो गया सोना

22 अप्रैल को सोना अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 1 लाख को छू गया था. इसके बाद 13 दिनों में सोने का भाव 6266 रुपए तक गिर गया.  पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच सोने के भाव में उछाल देखा गया. हालांकि 12 मई तक आते-आते सोने के भाव में फिर बड़ी गिरावट देखी गई. 12 मई तक सोना उच्चतम स्तर से 7000 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. 

इसलिए गिरा रेट

एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका चाइना ट्रेन की समस्या खत्म हो चुकी है. भारत-पाकिस्तान तनाव और रूस-यूक्रेन वार के टेंशन खत्म होते ही सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. माना जा रहा है कि सोने का भाव और टूट सकता है. 

यहां देखें लेटेस्ट रेट

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 93076  रुपए, 23 कैरेट का रेट 92703 रुपए,  22 कैरेट का रेट 852058 रुपए,18 कैरेट का भाव 69807 रुपए,14 कैरेट का रेट 54450 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 94095 रुपए प्रति किलो पर हुआ.

अलग-अलग शहरों में ये है भाव

शहर 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 99760 रुपए
लखनऊ 99760 रुपए
जयपुर 99760 रुपए
पटना 99660 रुपए
कोलकाता 99000 रुपए
चेन्नई 99610 रुपए

यह भी पढ़ें:  

Gold Silver Price update: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच गिर गया सोने का भाव, इतना हो गया सस्ता
 

    follow on google news
    follow on whatsapp