Gold silver price today : सोने ने बनाया रेट का होश उड़ा देने वाला रिकॉर्ड

News Tak Desk

तेजी से बढ़ते सोने-चांदी के दाम ने निवेशकों को चौंका दिया है. 24 कैरेट गोल्ड 1,07,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है जबकि चांदी भी 37,000 से ज्यादा महंगी हो चुकी है. जानें ताजा भाव और बढ़ोतरी के कारण.

ADVERTISEMENT

gold price today, silver price today, gold rate all time high, gold silver latest update, gold investment 2025, आज का सोने का भाव, चांदी का रेट
तस्वीर: एक युवती शोरूम में सोने की ज्वैलरी को ट्राई करती हुई. (इंडिया टुडे)
social share
google news

तेजी से बढ़ रहे सोने के भाव ने सबको चौंका दिया है. सोने में निवेश करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिछले कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड ने पहली बार 1 लाख 6 हजार के रिकॉर्ड रेट को टच किया. इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने ने ऑल टाइम हाईएस्ट छलांग लगाई 1 लाख 7 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया. 

पिछले साल के मुकाबले साल 2025 में अभी तक 31,000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी अभी तक 37,000 रुपए से भी ज्यादा महंगी हो चुका है. 

विशेषज्ञों की मानें तो रूस-यूक्रेन वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. टैरिफ को लेकर भी अमेरिका के बयानों ने दुनिया में अर्थव्यवस्था पर असर डाला है. ऐसी अनिश्चितताओं के माहौल में सोने-चांदी जैसी धातुओं की चमक और बढ़ जाती है. विषम परिस्थितियों में ही सोने-चांदी के भाव में इजाफा होता है. बड़े-बुजुर्ग भी कह गए हैं कि सोना-चांदी हमेशा बुरे वक्त में काम आता है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें आज का सोने का भाव 

  • 24 कैरेट: 107312
  • 23 कैरेट: 106882
  • 22 कैरेट: 98298 
  • 18 कैरेट: 80484
  • 14 कैरेट: 62778
  • चांदी (999) प्रति किलो: 123368

यहां देखें अलग-अलग शहरों में सोने का भाव

  • दिल्ली: ₹10,8530
  • कोलकाता: ₹10,8380
  • मुंबई: ₹10,8380
  • चेन्नई:  ₹10,8770
  • पटना: ₹10,8410 
  • लखनऊ: ₹10,8530
  • जयपुर: ₹10,8530 
  • इंदौर:₹10,8430

यह भी पढ़ें:  

New GST rate on cars: मर्सिडीज, BMW, लैंड रोवर, फॉर्च्यूनर वालों की हो गई मौज, बचेंगे लाखों रुपए

Swift, Punch, i20 ही नहीं... Scorpio-N, क्रेटा, ROXX जैसी बड़ी कारें भी होंगी सस्ती, जानें पूरी डिटेल
 

    follow on google news