Gold Silver Price Today: सोने का गिरा भाव, चांदी 800 रुपए टूटी, यहां देखें आज का भाव
20 मई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. चांदी में 800 रुपए की गिरावट आई. इस साल 16,896 रुपए तक महंगा हो चुका है गोल्ड.
ADVERTISEMENT

सोने का भाव 95000 से 92000 के बीच लंबे समय से झूलता दिख रहा है. सोमवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव 93785 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. मंगलवार को बाजार ओपन होने के बाद रेट गिरा और सोना 700 रुपए तक टूट गया. वहीं चांदी के दाम 800 रुपए तक धड़ाम हो गए.
सोने के भाव पर गौर करें तो 22 अप्रैल को इसका भाव अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इसके बाद सोना 15 मई को 9000 रुपए तक नीचे गिरा और भाव 91000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. फिर सोना उठा और 93000 रुपए के आसपास बना हुआ है.
शादियों के सीजन में खरीदारों को बड़ी उम्मीद
शादियों के सीजन में ज्वैलरी खरीदारों के लिए सोने का ये भाव भी काफी भारी पड़ रहा है. खरीदारों को उम्मीद है कि सोना 80,000 रुपए के आसपास पहुंच सकता है. एक्सपर्ट्स संभावनाएं भी जता रहे हैं पर रेट फिलहाल 90,000 + पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें सोने का ताजा भाव (IBJA द्वारा जारी)
- Gold 24 93058
- Gold 23 92685
- Gold 22 85241
- Gold 18 69794
- Gold 14 54439
- Silver (999) 94954
इस साल 17000 रुपए तक महंगा हुआ सोना
1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोना जहां साल की शुरुआत में ₹76,162 था, वहीं अब ये ₹93,058 पर पहुंच गया है. देखा जाए तो सोना अब तक सोना ₹16,896 महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
home loan emi salary calculation: EMI का डर या सपनों का घर? प्लानिंग करने में ये फार्मूला करेगा मदद