मिनटों में मिलेगा ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने किया ऐलान

बृजेश उपाध्याय

मोबिक्विक ने पूनावाला फिनकॉर्प के साथ मिलकर ZIP EMI लोन सेवा शुरू की है. अब मिनटों में ₹15 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन पाएं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

मोबिक्विक ने पूनावाला फिनकॉर्प के साथ मिलकर इंस्टेंट पर्सनल लोन सेवा ZIP EMI लॉन्च की है. अब यूजर्स मोबिक्विक ऐप के जरिए कुछ ही मिनटों में ₹15 लाख तक का लोन पा सकेंगे, वो भी पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस में. 

अक्सर लोग पैसों की किल्लत के बाद पर्सनल लोन लेने की तरफ बढ़ते हैं. हालांकि पर्सनल लोन पर ब्याज अधिक लिया जाता है, फिर भी परेशानियों के वक्त इसे लिया जा सकता है. अब समस्या ये है कि बैंकों से पर्सनल लोन लेने का एक पूरा प्रोसीजर फॉलो करना पड़ता है. इसमें कई बार वक्त भी लगता है. लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए  डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने पूनावाला फिनकॉर्प के साथ मिलकर एक नई इंस्टेंट पर्सनल लोन सेवा लॉन्च की है.  ये प्लेटफॉर्म भारत के लाखों यूजर्स को कुछ ही मिनटों में ₹50,000 से लेकर ₹15 लाख तक का लोन उपलब्ध कराएगी. 

मिनटों में लोन लेने के चक्कर में अक्सर लोग फेक मोबाइल एप्स और फेक वेबसइट के चंगुल में फंस जाते हैं. पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) की सीरीज में हम आपको इसके बारे में डिटेल से बता चुके हैं. वहीं अब जाने-माने डिजिटल प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने ग्राहकों को मिनटों में लोन देने का वादा किया है. इस सीरीज में हम आपको इसकी पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Finance Alert : कहीं लूट न लें आपको क्विक लोन वाले फेक Apps, पैसे देकर धमकाते हैं और करते हैं तगड़ी वसूली

यह भी पढ़ें...

इस सुविधा में क्या है खास? 

इस सुविधा का नाम है ZIP EMI, जो मोबिक्विक ऐप के जरिए 24x7 उपलब्ध होगी.
लोन की राशि ₹50,000 से शुरू होकर ₹15 लाख तक जा सकती है. 
लोन चुकाने की अवधि 6 महीने से 3 साल तक की होगी.
दस्तावेज कम होंगे और अप्रूवल प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. 

किसे मिलेगा फायदा?

यह सेवा खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जिन्हें पारंपरिक बैंकों से लोन लेना मुश्किल होता है या जो तेज़ और आसान विकल्प चाहते हैं. अब वे भी सिर्फ कुछ टैप्स में तुरंत लोन पा सकेंगे. 

कैसे करें आवेदन? 

उपयोगकर्ताओं को बस मोबिक्विक ऐप इंस्टॉल कर उसमें लॉगिन करना है. ऐप के अंदर ZIP EMI सेक्शन में जाकर अपनी जानकारी भरें और कुछ ही मिनटों में लोन की मंजूरी मिल सकती है.

Personal Finance: समय से पहले पर्सनल लोन का भुगतान करने पर भी कटती है जेब, जानकर चौंक गए होंगे, जानें पूरी डिटेल

ये प्लेटफॉर्म भी देते हैं इंस्टेंट लोन

प्लेटफॉर्म लोन राशि अप्रूवल टाइम खासियत
Paytm Postpaid / Paytm Personal Loan ₹10,000-₹2 लाख 2-5 मिनट मिनिमम डॉक्युमेंटेशन, Paytm यूजर को जल्दी अप्रूवल
Amazon Pay Later ₹1,000- ₹60,000 इंस्टेंट Amazon से शॉपिंग के लिए इंस्टेंट क्रेडिट लाइन
Bajaj Finserv App ₹20,000- ₹25 लाख 5-10 मिनट हाई अमाउंट, बेहतर क्रेडिट वालों को त्वरित लोन
Google Pay (GPay) ₹10k – ₹5L GPay ऐप से डायरेक्ट ऑफर तुरंत हाँ (थर्ड पार्टी NBFC से) 
Airtel Thanks ₹5k तक पार्टनर NBFCs के ज़रिए तुंंरत Airtel ऐप से लोन अप्लाई

निष्कर्ष

मोबिक्विक और पूनावाला फिनकॉर्प की यह पहल भारत में डिजिटल लोन सेक्टर को नई दिशा दे सकती है. यह न सिर्फ युवाओं के लिए बल्कि छोटे शहरों के व्यवसायियों और इमरजेंसी में फंसे आम लोगों के लिए भी बेहद कारगर साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

बेटी की पढ़ाई के लिए यूं जुट जाएगा 27 लाख, LIC की इस स्कीम में रोजाना लगाने होंगे 121 रुपए
 

    follow on google news
    follow on whatsapp