Gold-Silver price Update: सोना लखटकिया होने के करीब, चांदी को किया पीछे, सिर पटक रहे खरीदार

बृजेश उपाध्याय

Gold-Silver price Update : इस कारोबारी सत्र के शुरूआत में ही सोने के भाव ने होश उड़ा दिए हैं. सोना 96,000 रुपए के आंकड़े को पार गया है. निवेशकों की जहां मौज हो गई है वहीं शादी-ब्याह के सीजन में खरीदार सिर पीट रहे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: अर्पिता यादव.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम 96587 रुपए के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया है.

point

वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 96200 रुपए हो गया है.

follow on google news
follow on whatsapp