Car Discount: मारुति सुजुकी का धमाका, 60 हजार तक की छूट, जानें क्या है स्पेशल ऑफर?
नवंबर खत्म होने से पहले Maruti Suzuki ने Alto सहित एरीना और Nexa की कारों पर 60,000 रुपए तक की छूट दी है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं.

नवंबर का महीना खत्म होने वाला है. सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं और महीना खत्म होते-होते Maruti Suzuki स्पेशल ऑफर लेकर आ गई है जो आपकी जेब को बिल्कुल खुश कर देगी. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल भी अपने हाथ से जाने ना दें. भारतीय सड़कों की क्वीन Maruti एरीना और Nexa कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट देने जा रही है. कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक सब कुछ मिल रहा है.
सबसे पहले बात करते हैं एरीना की पॉपुलर हैचबैक Maruti Alto की. यह छोटी, लेकिन फ्यूल एफिशिएंट कार की एक्स शोरूम प्राइस 3.54 लाख से शुरू हो रही है. आपको बता दें कि नवंबर में 42,000 से ज्यादा का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. करीब 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है. वहीं कॉर्पोरेट खरीदारों के लिए एक्स्ट्रा 2500 की छूट भी मिल रही है. यानी कुल बचत 60,000 रुपए तक की हो रही है. अगर आप शहर के भीड़-भाड़ में बेस्ट माइलेज और सिटी कम्पेटेबिलिटी वाली कार ढूंढ रहे हैं तो अल्टो के साथ ये डील बेहतर रहेगी.
फैमिली फेवरेट कार Wagon R
फैमिली फेवरेट Wagon R की बात करें तो टॉल बॉयज डिजाइन वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख से शुरू हो रही है. नवंबर ऑफर में आपको 35,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. कॉर्पोरेट के लिए ₹2,500 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है. यानी आपका कुल बचत 50,000 से ज्यादा का हो रहा है. इस कार में आपको 1.2 L इंजन के साथ माइलेज 25 किमी पर लीटर के हिसाब से मिल रहा है. यानी कि परफेक्ट है यह इंडियन फैमिली के लिए.
यह भी पढ़ें...
मारुति स्विफ्ट
लिस्ट में तीसरी गाड़ी है Maruti Swift. एरीना की आईकनिक हैचबैक इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख है. नवंबर ऑफर में आपको इस पर 25,000 रुपए तक का कैशबैक डिस्काउंट मिल रहा है. 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है और कॉर्पोरेट कस्टमर्स को 2,500 रुपए तक बोनस में मिल रहा है. यानी कि कुल बचत 35 से 40 हजार रुपए के बीच हो रही है. इस कार में 1.2 L पेट्रोल इंजन के साथ 25 किमी प्रति लीटर माइलेज मिल रहा है. इस कार में बेस वैरएंट से ही 6 एयरबैग्स मिल रहे हैं.
नेक्सा बलेनो
Nexa Baleno पर बहुत शानदार डिस्काउंट्स आपको मिल रहे हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत है 6.66 लाख है, लेकिन आपको इसमें 20,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए तक एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा 2500 रुपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस कार में भी बेस वैरिएंट के साथ ही 6 एयरबैग्स मिल रहे हैं. इसके अलावा 1.2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन के साथ ये कार शानदार लुक और शानदार माइलेज भी देती है. इसमें फैमिली कंफर्ट और सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है. रियर सीट पर तीन हेडरेस्ट बेस वैरिएंट से ही कंपनी ऑफर करती है जो एडजस्टेबल है.
हम आपको बेस वेरिएंट के एक्स शोरुम प्राइस के बारे में बता रहे हैं. ऑनरोड प्राइस इससे अलग होगा. लेटेस्ट ऑफर्स के लिए आप पास के डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं. कंपनी अपने ऑफर्स रिवाइव करती रहती है. ऐसे में Biz डील में बताए गए ऑफर्स के इतर भी आपको डील मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:










