Ïmpact feature: क्या टर्म इंश्योरेंस आकस्मिक मृत्यु को कवर करता है? जानिए पूरी डिटेल

टर्म इंश्योरेंस प्राकृतिक और आकस्मिक दोनों तरह की मृत्यु को कवर करता है. सड़क हादसे, बीमारी या किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर क्या मिलता है क्लेम? यहां पूरी जानकारी पढ़ें.

term insurance coverage, accidental death cover, natural death in term plan, accidental death rider, insurance claim rules
इम्पैक्ट फीचर.
social share
google news

अपने प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर लोग टर्म इंश्योरेंस खरीदते हैं, यह सोचकर कि अगर हमें कुछ हो गया, तो हमारा परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेगा. पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर मृत्यु किसी बीमारी से नहीं, बल्कि किसी अचानक हुई दुर्घटना से हो जाए, तो क्या होगा? क्या आपका टर्म इंश्योरेंस उस स्थिति में भी आपके परिवार की मदद करेगा?

यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर लोगों के मन में आता है, खासकर तब जब हम खबरों में सड़क हादसों या अन्य दुर्घटनाओं के बारे में सुनते हैं. एक साधारण टर्म इंश्योरेंस प्लान दोनों तरह की मृत्यु को कवर करता है. चाहे मृत्यु का कारण प्राकृतिक हो या आकस्मिक. पर सवाल आता है कि टर्म इंश्योरेंस आकस्मिक और प्राकृतिक मृत्यु को कैसे कवर करता है? 

चाहे मृत्यु का कारण प्राकृतिक हो, जैसे बीमारी या दिल का दौरा, या फिर कोई दुर्घटना जैसे सड़क हादसा, दोनों स्थितियों में अगर आपके पास टर्म इंश्योरेंस प्लान है तो इंश्योरेंस कंपनी आपके नॉमिनी (जिसे आपने चुना है) को इंश्योरेंस की पूरी राशि देती है. 

यह भी पढ़ें...

आकस्मिक मृत्यु

आकस्मिक मृत्यु वह होती है जो किसी दुर्घटना, जैसे सड़क दुर्घटना, डूबने, कार्यस्थल दुर्घटना, छत से गिरने, बिजली के झटके लगने, आग लगने, या किसी अन्य हादसे के कारण होती है. अगर आपके पास एक सामान्य टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है और आपकी मृत्यु किसी दुर्घटना में होती है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपके परिवार को पूरी इंश्योरेंस राशि का भुगतान करेगी. 

अगर आप और भी ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं, तो आप अपनी पॉलिसी के साथ 'एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर' ले सकते हैं. यह एक अतिरिक्त कवर होता है जिसके लिए आपको थोड़ा और प्रीमियम देना पड़ता है. लेकिन ध्यान रखें, कुछ खास हालात जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने या जोखिमभरी एक्टिविटी में मृत्यु पर इंश्योरेंस राशि नहीं मिलती. 

प्राकृतिक मृत्यु 

बीमारी, बुढ़ापे या किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण होने वाली मृत्यु जैसे, दिल का दौरा पड़ना, कैंसर, किडनी फेल होना या बुढ़ापे के कारण सामान्य मृत्यु को प्राकृतिक मृत्यु के रूप में गिना जाता है. टर्म इंश्योरेंस प्लान प्राकृतिक मृत्यु को भी पूरी तरह कवर करता है. इसका मतलब है कि अगर पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु किसी भी प्राकृतिक कारण जैसे- बीमारी, दिल का दौरा, कैंसर, या बुढ़ापे से होती है, तो इंश्योरेंस कंपनी पूरी इंश्योरेंस राशि पॉलिसीहोल्डर द्वारा चुने हुए व्यक्ति (नॉमिनी) को दे देती है. 

यह राशि परिवार को मुश्किल समय में आर्थिक मदद करती है. इस पैसे से घर का खर्च चलाना, बच्चों की पढ़ाई जारी रखना या बैंक का कर्ज चुकाना आसान हो जाता है. 

एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर लेना चाहिए? 

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में दुर्घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती है. आप भले ही कितने भी सावधान रहें, सड़क पर या कहीं और कोई हादसा हो जाए, तो यह न सिर्फ आपके जीवन को बल्कि आपके परिवार के भविष्य को भी खतरे में डाल सकता है.  
भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. साल 2024 में देश में करीब 1.8 लाख लोग सड़क हादसों के शिकार हुए. 2025 की पहली छः महीनों में ही नेशनल हाईवे पर 29,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं, जिसमें से 66% पीड़ित 18-34 साल की उम्र के युवा हैं. 
 
यह आंकड़े इस बात की गंभीरता को दिखाते हैं कि दुर्घटना कभी भी, किसी के साथ भी हो सकती है और इसकी वजह से परिवार को अचानक आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में "एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर" एक बहुत उपयोगी विकल्प साबित होता है. 

एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर क्या है? 

एक सामान्य लाइफ इंश्योरेंस प्लान जैसे टर्म इंश्योरेंस आपकी आकस्मिक मृत्यु को कवर करता है, लेकिन 'एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर' एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. यह आपकी टर्म इंश्योरेंस के तहत मिलने वाले सम इंश्योर्ड के ऊपर एक और राशि जोड़ देता है, जो सिर्फ और सिर्फ दुर्घटना में हुई मृत्यु पर मिलती है. 
 
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु किसी अप्रत्याशित दुर्घटना जैसे सड़क हादसा, गिरना, जलना, या काम-स्थल पर हुए एक्सीडेंट से होती है, तो परिवार को 120 से 180 दिनों के भीतर बेसिक राशि के अलावा अतिरिक्त रकम भी मिलती है. 

क्या आपको यह राइडर लेना चाहिए? 

हां, बिल्कुल, अगर आपके परिवार की जिम्मेदारियां आप पर हैं, या आप रोजाना यात्रा करते हैं, बाइक या कार चलाते हैं, तब "एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर" जरूर लेना समझदारी होगी.  

बहुत बार लोग सोचते हैं कि उनके पास टर्म पॉलिसी है, तो एक्सिडेंटल कवर की क्या जरूरत? लेकिन अगर घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति हादसे में चला जाए, तो राइडर की अतिरिक्त राशि परिवार को बहुत सहारा दे सकती है. इसका प्रीमियम काफी कम होता है, किसी अतिरिक्त मेडिकल टेस्ट की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती, और खर्च भी नाममात्र होता है। खास बात है कि इसे अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से जोड़ सकते हैं.  

ये  इम्पैक्ट फीचर है. 
 

    follow on google news