DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन के साथ विवाद वाली एक नई कहानी बताई, बोलीं- एडिटेड हैं चैट वाले स्क्रीनशॉट
Chhattisgarh DSP viral chat case: छत्तीसगढ़ की खूबसूरत लेडी DSP कल्पना वर्मा और बिजनेसमैन दीपक टंडन के कथित वायरल चैट मामले ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. टंडन ने आरोप लगाया कि DSP ने उन्हें लव-रिलेशनशिप के बहाने करोड़ों रुपए और लग्जरी गिफ्ट्स ऐंठे, जबकि कल्पना वर्मा ने इन आरोपों को फर्जी बताते हुए कहा कि यह सब पुराने लेन-देन के विवाद और बाउंस हुए चेकों के कारण बदनाम करने की साजिश है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर से वायरल हुई खूबसूरत लेडी DSP कल्पना वर्मा की पूरे देश भर में चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर DSP कल्पना वर्मा और छत्तीसगढ़ के कारोबारी दीपक टंडन के कुछ प्यार से भरे चैट वायरल हो रहा है. कारोबारी ने साफ-साफ आरोप लगाया है कि DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें लव-रिलेशनशिप ट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपए और कई लग्जरी गिफ्ट ऐंठें है. हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों में से किसी भी ओर से FIR दर्ज नहीं कराई गई है. इसी बीच दैनिक भास्कर ने DSP कल्पना वर्मा से खास बातचीत की. इस दौरान कल्पना वर्मा ने मामले को लेकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया की जो भी चैट्स वायरल हो रहे वे फेक है. साथ ही इस मामले में उन्होंने इन आरोपों के पीछे की वजह भी बताई है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
'फर्जी चैट्स हो रहे वायरल'
कारोबारी दीपक टंडन के आरोपों के बाद DSP कल्पना वर्मा ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए उसे झूठा और गलत इरादों वाला बताया था. अब दैनिक भास्कर से बातचीत में DSP कल्पना वर्मा ने कहा है कि, कारोबारी टंडन ने उनकी सोशल मीडिया से तस्वीरें निकाली है और फिर उसे एडिट कर फर्जी चैट्स बनाए है. DSP कल्पना वर्मा ने यह भी कहा है कि वे इस मामले में लीगल एक्शन लेंगे. वहीं दीपक टंडन द्वारा लगाए गए आरोपों पर DSP ने कहा है कि यह सिर्फ इसलिए किया गया है क्योंकि टंडन हमारे पैसा वापस नहीं दे पा रहा था.
टंडन के साथ वायरल वीडियो पर क्या कहा?
लेडी DSP ने यह भी बताया कि दीपक टंडन लगातार हम दोनों के बीच कोई संबंध नहीं था. टंडन और मेरे पापा हेमंत वर्मा के बीच पिछले कई सालों से लेन-देन चल रहा है और इसी वजह से मैं उन्हें जानती हूं. दीपक ने मेरे पापा से 42 लाख रुपए ले रखे हैं और इसके एवज में 3 चेक भी दिए थे. लेकिन तीनों चेक बाउंस हो गए है और इसे को लेकर केस चल रहा था.
यह भी पढ़ें...
DSP ने यह भी कहा कि वह लगातार केस वापस लेने का दवाब बना रहा था, लेकिन जब वे नहीं मानी तो उसने फेक चैट्स बनाकर वायरल कर दी. कल्पना वर्मा ने यह भी कहा कि वो टंडन से पैसे लेने ही होटल गई थी जिसे अब गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.
DSP के परिवार ने टंडन के ऊपर दर्ज कराया था केस
इस मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि पहले DSP वर्मा के परिवार की ओर से टंडन के ऊपर केस दर्ज कराया गया था. दरअसल जो चेक टंडन ने DSP के पिता को दी थी, उसका अमाउंट उनकी पत्नी के अकाउंट से कटना था, लेकिन डील नहीं हो पाई और पैसे भी वापस नहीं मिले. फिर 2 बाद टंडन की पत्नी के ऊपर चेक बाउंस का केस दर्ज कराया गया. इसके बाद ही टंडन को समझ आया कि कल्पना और उसे परिवार वाले मिलकर उनसे ठगी की है.
दीपक टंडन ने लगाए ये आरोप
दीपक टंडन ने पहले इस मामले में पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख उन्होंने DSP के साथ कथित तौर पर चैट वायरल कर दिए है. इन वायरल चैट में दोनों के बीच प्यार-संबंध होने की बात भी आई. साथ ही दीपक ने DSP पर आरोप लगाया कि उन्होंने धीरे-धीरे करके लगभग 2 करोड़ रुपए कल्पना वर्मा को दिए. साथ ही DSP ने जबरदस्ती कर उनसे एक होटल की भी रजिस्ट्री कराई. इसके अलावा उन्होंने एक डायमंड रिंग, सोने की चैन और एक कार भी गिफ्ट की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चैट्स

इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा की खूबसूरत DSP कल्पना वर्मा कौन हैं, जिनका कथित चैट हो गया वायरल, कारोबारी ने 'लव ट्रैप' में फंसाने का लगाया आरोप










