छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जमीन में छिपाई थी बोरी, सुरक्षाबलों ने खोली तो निकल आई चौंकाने वाली चीजें!

News Tak Desk

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकाने से भारी मात्रा में कैश और विस्फोटक बरामद किया है. इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), STF के साथ ही जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां  सुरक्षा बलों ने एक नक्सली ठिकाने से लोखों रुपये कैश और विस्फोटक बरामद किया. शुक्रवार को पुलिस के अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये बरामदगी मैनपुर थाना क्षेत्र के पांड्रिपानी गांव के पास मौजूद एक पहाड़ी जंगल से की.

गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि इस इलाके में एक नक्सली ठिकाने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिस पर ऑपरेशन शुरू किया गया. इस ऑपरेशन में एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और उसकी विशेष इकाई कोबरा कमांडो के अलावा जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल रहे.

जमीन में छिपाया हुआ था सामान

एसपी के मुताबिक, जब सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी ली, तो इसी दौरान एक पेड़ के नीचे जमीन में छिपाकर रखा गया एक सफेद बोरा मिला. इसे खोलने पर इसके अंदर से 13 जिलेटिन की छड़ें, 8 लाख रुपये कैश, नक्सलियों के बैनर, एक डायरी और नक्सली साहित्य मिला. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जो नकदी बरामद की गई है, वो नक्सलियों ने स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से जबरन वसूली कर इकट्ठा की थी.

यह भी पढ़ें...

सर्च ऑपरेशन किया तेज

अब इस मामले में सुरक्षा बलों ने सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही आगे की जांच भी शुरू कर दी  है. नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार नक्सलियों का यह ठिकाना  किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है.

स्थानीय लोगों से प्रशासन की अपील

वही, पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई से नक्सलियों को रणनीतिक और आर्थिक तौर पर बड़ा झटका लगा है. इससे उनकी गतिविधियों पर असर पड़ेगा. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल आगे भी इस तरह के सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे. प्रशासन स्थानीय लोगों से अपील कर रहा है कि काेई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें, जिससे की इलाके में नक्सलवाद को खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़िए: Chhattisgarh Naxal Encounter : बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए

 

    follow on google news
    follow on whatsapp