अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, छत्तीसगढ़ में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. सांसद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.
दरअसल मोइत्रा हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि अमित शाह का “सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए.” उनकी इस टिप्पणी से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा गई है.
नफरत फैलाने वाला बताया गया
उनके इस बयान को लेकर रायपुर के माना कैंप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया है. शिकायत स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो ने की है. उनका कहना है कि इस तरह की टिप्पणी से लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान हुआ है और ऐसा बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है. साथ ही, किसी सांसद का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए भी खतरा बन सकती है.
यह भी पढ़ें...
शिकायतकर्ता ने कहा कि एक सांसद का इतना भड़काऊ बयान देना लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाता है. बता दें कि इस मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की दो धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.
दो धाराओं के तहत किया गया केस दर्ज
- धारा 196 (BNS): इसमें समाज में दुश्मनी फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ा प्रावधान है.
- धारा 197 (BNS): संवैधानिक प्राधिकार के खिलाफ टिप्पणी, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए हानिकारक मानी जाती है.
क्या कह रही है पुलिस
अब पुलिस की मानें तो शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर ली गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है. FIR में यह भी इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मोइत्रा की कथित टिप्पणी से जनता में गुस्सा फैल सकता है, शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है और लोकतांत्रिक माहौल पर उलटा असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और जिनपिंग के बीच SCO समिट में क्या बातचीत हुई? चीन के राष्ट्रपति बोले- 'ड्रैगन-हाथी का साथ आना जरूरी'