Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन! जानिए आने वाले 2 से 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. IMD की मानें तो आने वाले 2–3 दिनों में तापमान में 1–2 डिग्री की और गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान सुबह और शाम को चलने वाली हवाएं ठंड को और बढ़ाएंगी. कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा भी छा सकता है. वहीं, इसी बीच बढ़ता एयर पॉल्यूशन लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रहा है.

Delhi Weather News: दिल्ली NCR के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और गिरावट देखने को मिलने वाली है. इसके साथ ही सुबह शाम चलने वाली सर्द हवाएं NCR वासियों को ठंड का एहसास करवाएंगी. IMD के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इस दौरान सुबह के समय लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इस समय दिल्ली और NCR के लोगों की सबसे बढ़ी परेशानी एयर पॉल्यूशन बनी हुई है. इसने कई लोगों जीना दुश्वार किया हुआ है. बीते दिन दिल्ली का एवरेज AQI बढ़कर 392 हो गया. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली की एयर क्वालिटी और खराब कैटेगरी में जा सकती है.
आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR का मौसम के की बात करे तो IMD के अनुसार, आज यानी गुरुवार को 20 नवंबर को दिल्ली-NCR का मौसम साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का और कहीं मध्यम कोहरा दिखने को मिल सकता है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में एयर पॉल्यूशन के कारण धुंध की मोटी परत भी छाई रहेगी. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
कल कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
वहीं, अगर कल यानी शुक्रवार 21 नवंबर (delhi weather tomorrow) के मौसम की बात करें तो कल दिल्ली का मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. कल भी दिल्ली-NCR वासियों का सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे से सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इस दौरान तापमान में कोई बड़ा चेंज देखने को नहीं मिलेगा. IMD के अनुसार, कल भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहींं, 22 नवंबर से 25 नवंबर के बीच भी मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.










