MP Weather: शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, 80 साल का रिकॉर्ड टूटा, 20 नवंबर के बाद बढ़ेगी आफत

मध्य प्रदेश में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. पिछले 24 घंटों में राजगढ़ सबसे ठंडा जिला रहा. शीतलहर के कारण स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है.

Cold wave alert in UP
Cold wave alert in UP
social share
google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर यह 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस नवंबर में राज्य में 80 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इतना कम तापमान लंबे समय बाद दर्ज हुआ है.

मौसम विभाग ने राजगढ़, भोपाल, सिहोर समेत कई जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24-48 घंटों तक ठंड और बढ़ने की संभावना है. 20 नवंबर के बाद पूरे राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है. इस बार अल-नीनो के असर से ठंड पहले और तेज आई है.

राजगढ़ सबसे ठंडा जिला

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल ठंड ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ जिले में दर्ज किया गया है. नवंबर की शुरुआत से ही राजगढ़ में लगातार शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस नवंबर में राज्य में 80 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है.  इतना कम तापमान लंबे समय बाद दर्ज हुआ है. 20

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में येलो अलर्ट

अगले 24 घंटों के लिए भी मौसम विभाग ने कई शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें मुख्य रूप से राजगढ़, भोपाल और सीहोर जिले शामिल हैं, इन जिलों में शीत लहर का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है. हालांकि पूरे मध्य प्रदेश में ठंड का प्रभाव बना रहेगा.

बदल गई स्कूलों की टाइमिंग

ठंड के चलते कई जिलों में प्राथमिक स्कूलों की छुट्टी और समय में बदलाव किया गया है. लोगों को सड़कों पर सुबह-शाम अलाव तापते हुए देखा जा रहा है. कई स्थानों पर सुबह के समय हल्की धुंध और पाला भी पड़ रहा है. राजधानी भोपाल और इंदौर में भी रात का पारा लगातार गिर रहा है. दिन में भले ही धूप निकल रही हो लेकिन ठंडी हवाएं शरीर को चुभो रही हैं.

अल नीनो के असर से ठंड का कहर

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार मध्य प्रदेश में ठंड का असर काफी ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 20 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. इसके लिए अल नीनो (El Nino) का असर भी एक कारण माना जा रहा है. ग्वालियर-चंबल, जबलपुर और मालवांचल संभागों में इस बार सबसे ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 से 25 नवंबर के बाद विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच सकती है. दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है.


 

    follow on google news