Delhi Weather Update: जहरीली हवा से जूझ रही दिल्ली को राहत के लिए राहतभरी खबर... इस तारीख से हो सकती है बारिश
Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में ठंड से भले ही थोड़ी राहत मिल रही हो लेकिन कोहरा और दमघोंटू प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह धुंध और कम विजिबिलिटी से हालात खराब हैं, जबकि कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है. IMD ने बारिश और तेज हवाओं को लेकर भी अपडेट जारी किया है.

Delhi Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में ठंड से भले ही थोड़ी राहत मिलती दिख रही हो लेकिन दमघोंटू जहरीली हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी में सुबह की शुरुआत कोहरे और धुंध के साथ हो रही है. ऐसे में इससे विजिबिलिटी कम बनी हुई है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है और धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक राजधानी में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं दिन में हल्की धूप निकल सकती है. IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम करवट ले सकता है और हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है. उधर दूसरी तरफ हवा की खराब गुणवत्ता ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया जो गंभीर कैटेगरी में आता है.
आज 21 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 21 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय अनेक स्थानों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है. हालांकि इसके साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी ठंड बनी हुई है. हालांकि, इसे लेकर आज के लिए किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें...
हालांकि, IMD ने नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली सहित फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे इलाकों में सुबह के समय काहरे छाने का अनुमान जताया. ऐसे में इस दाैरान यहां सड़कों पर वीजिबिलिटी कम रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतक तापमान 22 से 24 और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ यहां देखें
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान आसमान साफ रहेगा. इसके बाद 25 और 26 जनवरी 2026 को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 23 और 24 जनवरी को भी यही स्थिति रहेगी. वहीं, तापमान की बात करें तो इसमें अगले 2 दिनों तक फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, 23 जनवरी 2026 को 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि इसके बाद इतनी ही गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी 2026 को गरज/बिजली और तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.

कई इलाके में 400 पार पहुंचा AQI
दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे की मार के बीच यहां की हवा की क्वालिटी बेहद खराब बनी हुई है. ऐसे में लाेगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी CPCB के द्वारा मंगलवार दोपहर 3 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में हवा की गुणवत्ता 400 के पार दर्ज की गई है. इसमें सबसे कम AQI वाला इलाके की बता करें तो इनमें नजफगढ़ रहा. इसके अलावा NSIT द्वारका (295) भी तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति रही. वहीं सबसे ज्यादा AQI आनंद विहार (440) रिकॉर्ड किया गया है, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है. इसके साथ ही कई और इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.
देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
आनंद विहार - 440
वज़ीरपुर - 433
पंजाबी बाग - 424
अशोक विहार - 423
जहांगीरपुरी - 421
नेहरू नगर - 420
रोहिणी - 420
विवेक विहार - 414
पटपड़गंज - 413
मुंडका - 412
ओखला फेज-2 - 402
आर.के. पुरम - 402
यहां देखें AQI की रेंज
| AQI रेंज | हवा की गुणवत्ता | स्वास्थ्य पर प्रभाव |
| 0-50 | अच्छा (Good) | हवा की गुणवत्ता ठीक रहती है, स्वास्थ्य पर न्यूनतम असर |
| 51-100 | संतोषजनक (Satisfactory) | संवेदनशील लोगों को हल्की सांस की परेशानी |
| 101-200 | मध्यम (Moderate) | फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत |
| 201-300 | खराब (Poor) | लंबे समय तक संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को परेशानी |
| 301-400 | बहुत खराब (Very Poor) | लंबे समय तक रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां |
| 401-500 | गंभीर(Severe) | स्वस्थ लोगों पर भी असर, बीमारों की स्थिति गंभीर |











