Delhi Weather Today: घने कोहरे और ठंड के साथ जहरीले धुंए की मार, जानिए आज 20 जनवरी को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से छाया घना कोहरा और जहरीली धुंध लोगों की सांसें रोक रही है. AQI 450 के पार पहुंचने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक आज विजिबिलिटी कम रहेगी, बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में GRAP-4 लागू किया है.

Delhi Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी ओर बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना मुहाल कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक आज यानी 20 जनवरी 2026 की सुबह कुछ इलाकों में धुंध छाई रहने की संभावना है. IMD के अनुसार दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कोहरे व प्रदूषण के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी कम बनी रहेगी. सुबह की शुरुआत मध्यम कोहरे और 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ होने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर जहरीली धुंध ने दिल्लीवासियों का दम घोंट दिया है. यहां कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच गया है. इसके चलते प्रशासन ने GRAP-4 की सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं.
आज 20 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 20 जनवरी को दिल्ली के आज को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. IMD ने नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली सहित फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे इलाकों में काई थी अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि आज सुबह के समय इन इलाकों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. ऐसे में इससे सड़कों पर वीजिबिलिटी काफी कम रह सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली में ठंड का असर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
यह भी पढ़ें...
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
वहीं, अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि 23 जनवरी को इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिसके बाद 1से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. वहीं 23 जनवरी 2026 को यह सामान्य से ऊपर रह सकता है. इसके साथ ही 23 जनवरी 2026 को बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. IMD के मुताबिक अगले 4 दिनों तक आसमान आंशिक रूप से बादल छाया रहेंगे, जबकि इसके बाद आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.

जहरीली धुंध की मोटी चादर से परेशान दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में आज सुबह हालात बेहद डरावने नजर आए. सूरज की रोशनी की जगह जहरीली धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गई. कई इलाकों में AQI 450 से 500 के बीच दर्ज किया गया. ऐसे में प्रशासन ने GRAP-4 लागू किया हुआ है. सबसे खराब हालात वजीरपुर (470), रोहिणी (463), मुंडका और अशोक विहार (462), जहांगीरपुरी और विवेक विहार (459), पटपड़गंज (458), आनंद विहार (456), नेहरू नगर (454), सोनिया विहार (452), चांदनी चौक (444) और पंजाबी बाग (443) में दर्ज किए गए. GRAP-4 के तहत अब दिल्ली-एनसीआर में सख्त पाबंदियां लागू होंगी और कई तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी.
देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
वजीरपुर - 470
रोहिणी - 463
मुंडका - 462
अशोक विहार - 462
जहांगीरपुरी - 459
विवेक विहार - 459
पटपड़गंज - 458
आनंद विहार - 456
नेहरू नगर - 454
सोनिया विहार - 452
चांदनी चौक - 444
पंजाबी बाग - 443










