Delhi Weather Update: जहरीली हवा से जल्द मिल सकती है राहत, मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए जारी की बारिश की चेतावनी
दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. जानें आज का पूरा मौसम अपडेट.

हवा फिर जहरीली होने से दिल्ली-NCR में GRAP-4 के तहत फिर कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. एक बार फिर दिल्ली-NCR कोहरे की चादर से लिपट गया है. सुबह और शाम को बिजिबिलिटी काफी घट रही है. दिन में हल्की धुंध के साथ धूप सर्दी पर बेअसर है. वहीं प्रदूषण से मुक्ति के लिए बारिश बहुत जरूरी है. खुशी की बात ये है कि मौसम विभाग में 22-23 जनवरी को दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 3 और 24 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश की हो सकती है. IMD के मुताबिक 19 जनवरी को दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह घना कोहरा विजिबिलिटी कम कर सकता है. 19 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच रह सकता है.
ठंड बढ़ेगी या कम होगी?
मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 23 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान उत्तराखंड कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसा हुआ तो उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं ठंड बढ़ाएंगी.
यह भी पढ़ें...
वायु प्रदूषण के क्या हैं हालात?
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक नोएडा सेक्टर‑62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 दर्ज किया गया. सेक्टर‑1 में 451 और सेक्टर‑116 में 439 दर्ज किया गया जो बहुत खराब कटेगरी है. दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में AQI 500 के करीब दर्ज किया गया. आनंद विहार में 474, अशोक विहार में 477 और चांदनी चौक में 467 दर्ज किया गया.
कितना AQI सुरक्षित?
- 0-50 : अच्छा
- 51-100 : संतोषजनक
- 101-200: मध्यम
- 201-300: खराब
- 301-400: काफी खराब
- 401-500: गंभीर
दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता फिलहाल काफी खराब या गंभीर श्रेणी में है.
Delhi Book Fair: कौन हैं 'किताब वाली आंटी' के नाम से मशहूर संजना तिवारी? जानें उनकी अनूठी कहानी
Charchit Chehra: दिल्ली दंगे के मुख्य आरोपी उमर खालिद की ढाल बनी बनोज्योत्सना लाहिरी कौन हैं?










