दिल्ली में फिर गूंजेगा सायरन...राजधानी में 10 जगहों पर होगी मॉकड्रिल, प्रशासन ने की ये अपील

न्यूज तक

Mock Drill in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज (17 जुलाई) और शुक्रवार (18 जुलाई) को 10 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Mock Drill in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज (17 जुलाई) और शुक्रवार (18 जुलाई) को 10 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. यह अभ्यास किसी भी आपात स्थिति, जैसे आतंकी हमले, से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए होगा. दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस ड्रिल में हिस्सा लेंगी.

मॉक ड्रिल का उद्देश्य

अधिकारियों के अनुसार, इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना है. यह ड्रिल सुरक्षा बलों की तैयारियों का आकलन करने और कमियों को दूर करने में मदद करेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल के जरिए ऑपरेशनल दक्षता को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा.

नागरिकों से सहयोग की अपील

अधिकारियों ने दिल्लीवासियों से अनुरोध किया है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें. साथ ही, किसी भी अफवाह या गलत जानकारी से बचने की सलाह दी गई है. इस दौरान आम जनता से सहयोग की उम्मीद की जा रही है ताकि अभ्यास सुचारू रूप से पूरा हो सके.

यह भी पढ़ें...

क्यों जरूरी है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था को परखने और उसे बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. यह अभ्यास न केवल सुरक्षा बलों की तैयारियों को मजबूत करता है, बल्कि नागरिकों में भी जागरूकता बढ़ाता है. दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण शहर में ऐसी तैयारियां बेहद जरूरी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की रणनीति को और प्रभावी बनाया जा सकेगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp