Delhi Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार, लेकिन उससे पहले सामने आए उम्मीदवारों के नाम, देखें

विजय नेगी

Delhi Election: दिल्ली की गलियों में इन दिनों चुनावी शोर सुनाई दे रहा है. चुनावी तारीख आते ही सियासी दलों ने जोर-शोर से अपना चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. तो वहीं बीजेपी ने अभी तक 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Delhi Election: दिल्ली की गलियों में इन दिनों चुनावी शोर सुनाई दे रहा है. चुनावी तारीख आते ही सियासी दलों ने जोर-शोर से अपना चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. तो वहीं बीजेपी ने अभी तक 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. अब शुक्रवार 10 जनवरी से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को ही बीजेपी ने बचे 41 प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की.

इस बैठक में बीजेपी ने अपने बचे हुए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं, जिनकी घोषणा संभवतः बीजेपी आज आधिकारिक तौर पर कर सकती है. सबको इस सवाल के जवाब का बेसब्री से इंतजार है कि बीजेपी किन नेताओं को टिकट देगी. सूत्रों के हवालों से कुछ सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार कौन होंगे उसकी जानकारी मिली है. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि बीजेपी किन नेताओं को विधानसभा का टिकट देने वाली है.

बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं.

  • बाबरपुर से नुपूर शर्मा
  • मोती नगर से हरीश खुराना
  • लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा 
  • राजेंद्र नगर से उमंग बजाज
  • वजीरपुर से पूनम भारद्वाज
  • मुंडका से गजेंद्र दलाल
  • मटियाला से संदीप सहरावत
  • नरेला से राजकरण खत्री

नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई

शुक्रवार को हुई बैठक में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई नामों पर मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बार नुपूर शर्मा भी चुनाव सकती है. 2015 में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली नुपूर शर्मा को बीजेपी बाबरपुर सीट से चुनाव लड़व सकती है. बाबरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के लिए मंत्री गोपाल राय चुनाव लड़ रहे हैं. 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कि 17 जनवरी तक चलेगी. ऐसे में महज 5 से 6 दिनों के भीतर सभी उम्मीदवारों को अपना नामांकन भरना है. आपको बता दें दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की काउंटिग होगी. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp