प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देने के बाद रमेश बिधूड़ी का यू-टर्न, माफी मांगते हुए क्या कहा

सुमित पांडेय

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक विवादित बयान से माहौल गरमा गया है. दरअसल, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए.

ADVERTISEMENT

BJP Leader Ramesh Bidhuri
बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी. (Photo: X/@BJP4Delhi)
social share
google news

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक विवादित बयान से माहौल गरमा गया है. दरअसल, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए. हालांकि उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए माफी मांग ली और मामले को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन चुनाव से पहले दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है. बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर भी विवादित बयान दिया है. 

रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार में कहा कि 'वो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे.' बिधूड़ी के बयान को कांग्रेस ने महिलाओं के अपमान से जोड़ते हुए हमला बोला. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान देकर कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी घिर गए हैं.  

मामला बढ़ा तो रमेश बिधूड़ी ने इस मामले में एक पोस्ट कर खेद जता दिया. बिधूड़ी ने पोस्ट में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता को टैग करके लिखा, "किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं. मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं."

यह भी पढ़ें...

हेमा मालिनी पर बयान के लिए कांग्रेस से माफी मांगने की अपील

रमेश बिधूड़ी ने पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादित बयान के लिए इंडिया टुडे से बातचीत में माफी मांगने से इनकार किया था. उन्होंने कहा था, "सबसे पहले कांग्रेस को हेमा मालिनी से माफी मांगनी चाहिए. हमने उनसे कई बार पूछा लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. क्या आप हेमा मालिनी और प्रियंका गांधी की तुलना कर सकते हैं?"

मसलन, वह हेमा मालिनी पर लालू यादव के बयान के लिए कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की थी. अपने पिछले विवादित बयान में उन्होंने लालू यादव के पिछले बयान का जिक्र भी किया था.

'आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया': बिधूड़ी

इसके बाद बीजेपी कैंडिडेट बिधूड़ी ने आतिशी पर हमला बोला. बिधूड़ी ने इस कहा, "केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा. मार्लेना ने तो बाप बदल दिया. पहले मार्लेना थी. अब सिंह हो गई. ये इनका चरित्र है." बिधूड़ी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंच से चिल्ला-चिल्लाकर सीएम आतिशी के मां-बाप पर भी हमले बोले और दावा किया, "यही मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की माफी के लिए मार्लेना की मां और पिता ने याचिका दी थी."

ये भी पढ़ें: Delhi Election: Ramesh Bidhuri ने Priyanka Gandhi के लिए क्या बोल दिया?

दिल्ली चुनाव में जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी की रैली में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार से लेकर काम करने के तौर तरीके पर संगीन आरोप लगाए. पीएम के बयान पर सफाई देने के लिए केजरीवाल ने मोर्चा संभाला और अपनी सरकार की पीठ थपथपाई और बीजेपी-केंद्र पर पलटवार किया. इस बीच रमेश बिधूड़ी के बयानों की भी काफी चर्चा है, जिससे दिल्ली की सियासत गरमा गई है. 

देखें ये वीडियो...

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने केजरीवाल को हराने के लिए खेला ये दांव, AAP के इन 3 विधायकों को दिया टिकट!

    follow on google news
    follow on whatsapp