दिलजीत ने PM मोदी से मुलाकात क्या कर ली, कंगना रनोट हो गईं ट्रोल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना दर्द
सरकार का कई मौकों पर खुलेआम विरोध करने वाले दिलजीत दोसांझ मोदी से आसानी से मुलाकात कर लेते हैं, लेकिन कंगना को अपॉइंटमेंट तक नहीं मिल रही. बस इसी बात को यूजर्स ने पकड़ा और सोशल मीडिया पर कंगला रनोट ट्रोल हो गईं.
ADVERTISEMENT

सिंगर दिलजीत दोसांझ की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात वाली तस्वीरें वायरल हुईं तो कंगना रनोट ट्रोल हो गईं. दरअसल इन तस्वीरों के साथ कंगना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स वायरल कर रहे हैं. अगस्त 2024 में कंगना ने द लल्लनटॉप को दिए इस इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत गिला-शिकवा है कि पीएम मोदी से बार-बार मुलाकात का समय मांगने के बाद भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है. ये सब कंगना ने बीजेपी की सांसद बनने के बाद कहा था. कंगना के दावे पर हैरानी हुई थी कि कैसे ये मुलाकात इंपॉसिबल हो गई है.
कंगना रनौत के मुताबिक भारत को 2014 में असली आजादी मिली. खुले में मोदी सरकार की वकालत करती रहीं. जब सांसद नहीं थी तब भी और अब सांसद हैं तब भी. सांसद बनने के बाद एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर कंगना ने बयान दिया तो बीजेपी ने कंगना को ही कड़ी वॉर्निंग दे दी. बाकायदा प्रेस रिलीज निकालकर कहा कि कंगना रनौत का किसान आंदोलन पर दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है, लेकिन अपने मन की कंगना अपने मन के बयान देती रहती हैं. उधर मोदी जी से मिलने का वक्त कंगना मांगती हैं, तो मुलाकात तक नहीं हो पाती. कंगना की इसी शिकायत की पुरानी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
सरकार का कई मौकों पर खुलेआम विरोध करने वाले दिलजीत दोसांझ मोदी से आसानी से मुलाकात कर लेते हैं, लेकिन कंगना को अपॉइंटमेंट तक नहीं मिल रही. बस इसी बात को यूजर्स ने पकड़ा और सोशल मीडिया पर कंगला रनोट ट्रोल हो गईं.
क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अलग अलग तंज कस रहे हैं. नारुंदार नाम के यूजर ने ये मीम शेयर किया जिसमें कंगना कह रही हैं - 'ये सब मिलके हमको पागल बना रहे हैं.' ध्यान रहे ये मात्र एक मीम है. आशीष सिंह नाम के यूजर ने लिखा -' I am feeling bad for Kangana didi.' पौरुश शर्मा ने लिखा - 'कंगना के घर फायर ब्रिगेड भेजो. सरल पटेल ने कहा ये तो कंगना के जले पर नमक छिड़कने जैसा है. और उन बीजेपी अंधभक्तों, राइट विंग इकोसिस्टम वालों पर भी जिन्होंने दिलजीत के खिलाफ हेट कैंपेन चलाए.'
यह भी पढ़ें...
मोदी सरकार की नीतियों के आलोचक हैं दिलजीत
दिलजीत जो मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना करते हैं. वो ही दिलजीत जो मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के सपोर्ट में उतरे थे. उस दौरान उसी कंगना रनौट और दिलजीत सोशल मीडिया पर भिड़े भी थे. खूब तू-तू, मैं-मैं हुई थी. करीब दो दिन तक दोनों के बीच सुबह-शाम एक दूसरे के पोस्ट का जवाब देते हुए खूब बहस हुई थी.
ऐसे शुरू हुई कंगना और दिलजीत के बीच बहस
बहस शुरू हुई थी कंगना के एक ट्वीट को लेकर. कंगना ने किसान आंदोलन की एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुईं दादी बिलकिस बानो बता दिया. फिर रीट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं, जो 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं. इसपर बवाल हो गया. उधर दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन वाली बुजुर्ग महिला के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए कंगना को टैग करके लिखा, सबूत के साथ यह सुनो कंगना. किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए तुम कुछ भी बोलती हो.
इसके बाद कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का ‘पालतू’,‘चाटुकार’ कहा, साथ में पूछा कि दिल्ली में दंगे कराने वाले किसी इंसान का बचाव करते हुए उन्हें शर्म नहीं आती है क्या? उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी बिल्किस बानो के लिए थी ना कि किसान आंदोलन वाली महिंदर कौर के लिए. इस पर जवाब देते हुए दिलजीत ने कंगना से पूछ लिया कि जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हैं सबकी चापलूस थी क्या? और अगर थी तो फेहरिस्त लंबी है. लिखा, ये लोग बॉलीवुड से नहीं हैं, पंजाब से हैं. तुम्हें झूठ बोलकर लोगों को भड़काकर उनकी भावनाओं से खेलने आता है.
इंस्टाग्राम पर भी दोनों एक दूसरे से भिड़ते रहते हैं. 2023 मार्च में जब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब दोनों ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी में एक दूसरे को निशाने पर लिया था. हालांकि नाम तो नहीं लिया लेकिन सिग्नल साफ था.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें:
जिस लंगड़े ने मां-बहनों के साथ....सोनाक्षी के बाद अब करीना-सैफ पर ये सब बोल गए कुमार विश्वास