जिस लंगड़े ने मां-बहनों के साथ....सोनाक्षी के बाद अब करीना-सैफ पर ये सब बोल गए कुमार विश्वास
नए साल पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए कुमार विश्वास ने कहा- 'मुझे पता है कि कुछ लोग यहां रिकॉर्ड करने के लिए बैठे हैं. लेकिन फिर कह दूं कि मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना होगा कि देश क्या चाहता है?
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

कुमार विश्वास ने कहा- 21 तारीख से ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं.

नए साल पर कुमार विश्वास मायागनरी पर फिर हुए फायर.
कवि कुमार विश्वास अपने एक बयान के चलते फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने विदेशी अक्रमणकारी तैमूर लंग (तैमूर लंगड़े) का नाम लिए बिना करीना कपूर और सैफ अली खान पर निशाना साधा है. हालांकि उन्होंने करीना और सैफ का भी नाम नहीं लिया पर उनके बयान से साफ है कि वे किसे और किस प्रसंग में ये बातें कह रहे हैं.
31 दिसंबर को यूपी के मुरादाबाद में आयोजित कवि-सम्मेलन में बोलते हुए कुमार विश्वास ने कहा- 'मुझे पता है कि कुछ लोग यहां रिकॉर्ड करने के लिए बैठे हैं. लेकिन फिर कह दूं कि मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना होगा कि देश क्या चाहता है? अब ये चलेगा नहीं. कि लोकप्रियता हमसे लोगे...पैसा हम देंगे...टिकट हम खरीदेंगे...हिरोइन हम बनाएंगे...हिरो हम बनाएंगे...और तुमरी तीसरी शादी होगी से जो औलाद होगी उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे ये चलेगा नहीं. इतने नाम पड़े हैं यार...कुछ भी रख लेते.'
'हमारी मां-बहनो से....'- कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास ने आगे कहा- 'इतने नाम पड़े हैं यार कुछ भी रख लेते... रिजवान रख लेते...उस्मान रख लेते...युनूस रख लेते...हुजूर के नाम पर कोई रख लेते...तुम्हे एक ही नाम मिला. जिस बद्तमीज आदमी ने...जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया...वो लफंगा ही मिला तुम्हे इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए. और अगर इसे हिरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे. ध्यान रखना. ये भारत जागा हुआ है. नया भारत है.' ध्यान देने वाली बात है कि जब करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तब भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ था.
यह भी पढ़ें...
मुझे 21 तारीख से ये लोग दे रहे धमकी- कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने आगे कहा- 'न तुम्हारी पद्मश्री चाहिए...न तुम्हारी राज्यसभा चाहिए...ना तुम्हारी विधानपरिषद चाहिए...न तुम्हारी सरकारों का अनुदान चाहिए. तुम इसे अपने घर में रखो चाटो...हमारे लिए तो अच्छा ये है एक लाइन गाएंगे तो लाख लोग गुनगुनाएंगे. और तुम हमें रोक नहीं सकते क्योंकि हम तुम्हारे लिए नहीं अपने होने के लिए गाएंगे. पिछले 21 तारीख से टेलीविजन पर ट्विटर पर धमकी दे रहे हैं ये मुझे...बड़ी-बड़ी पार्टियों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं कि कुमार विश्वास ऐसा बोल रहा है. उन सबसे कहता हूं- स्वर लय ताल छीन लो चाहे...प्राणों से भैरव गाएंगे. हम भी अगर नहीं बोले तो खुद को क्या मुंह दिखलाएंगे.' ध्यान देने वाली बात है कि 21 दिसंबर को कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा पर बयान दिया था...उसका बाद ये विवाद हुआ था. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना सोनाक्षी पर बयान देकर सुर्खियों में आए थे.
सोनाक्षी सिन्हा पर बयान देकर आए थे विवादों में
इससे पहले कुमार विश्वास बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर बयान देकर विवादों में आए थे. उन्होंने बिना नाम लिए कह था- 'अपने बच्चों को रामायण सिखाएं, वरना ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन कोई और आपके घर की लक्ष्मी अपने साथ ले जाए.' सोशल मीडिया पर उनके बयान को शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जोड़ा जाने लगा इसके बाद तो पक्ष-विपक्ष में बयानों की झड़ी लग गई.
यह भी पढ़ें:
'बाबा...धोती ऊपर...' सोनाक्षी सिन्हा के बाद बाबा रामदेव पर कुमार विश्वास का ये बोल हुआ वायरल