AI तस्वीरों से परेशान हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय, हाईकोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- मेरी इमेज हो रही है खराब

संजय शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर AI से बनी फेक और अश्लील तस्वीरों के जरिए उनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल उनके निजी और प्रचार अधिकारों का उल्लंघन है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार यानी 9 सितंबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट में कई संस्थाओं के खिलाफ याचिका दायर कर अपनी इमेज खराब करने से रोकने की गुहार लगाई है. 

ऐश्वर्या राय ने कहा है कि कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी AI इमेज आई का इस्तेमाल कर उनकी इमेज खराब कर रहे हैं और इस तरह के संस्थाओं या व्यक्तियों को रोका जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की फेक तस्वीरों से उनके ' निजी व्यक्तित्व अधिकारों' का उल्लंघन हो रहा है. 

क्या कहा ऐश्वर्या राय के वकील ने?

अदालत में ऐश्वर्या राय की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील संदीप सेठी ने कहा कि उनकी मुवक्किल ने कभी भी इन कंपनियों या व्यक्तियों को अपनी तस्वीरें इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है. लेकिन इसके बाद भी कुछ वेबसाइट्स, सोशल मीडिया पेज और ऑनलाइन स्टोर्स पर ऐश्वर्या की तस्वीरें इस्तेमाल की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

एश्वर्या के वकील ने बताया कि कुछ कंपनियां तो ऐश्वर्या की फोटो वाले टी-शर्ट, कॉफी मग और अन्य प्रोडक्ट्स बेच रही हैं. जबकि, कुछ यूट्यूब चैनल्स पर मॉर्फ की गई और AI से बनाई गई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जो कि ऐश्वर्या की असली तस्वीरें नहीं हैं.

अदालत का रुख

इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट के जज तेजस कारिया कर रहे थे. उन्होंने मौखिक रूप से कहा कि वह इन कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ अंतरिम आदेश (Interim Order) पारित कर सकते हैं, ताकि उन्हें आगे ऐसा करने से रोका जा सके.

एश्वर्या के वकील सेठी ने कोर्ट को बताया कि ऐसे मामलों में पहले भी कई उदाहरण हैं, जैसे कि अनिल कपूर केस, जिसमें कोर्ट ने कलाकार के प्रसिद्धि से जुड़े अधिकारों (Publicity Rights) को मान्यता दी थी.

सेठी ने यह भी कहा कि कुछ प्रतिवादी ऐसे हैं जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, जिन्हें कानूनी भाषा में "जॉन डो" कहा जाता है. ये लोग भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 500 रुपये से खड़ा किया कारोबार, कुंभ में बचाई जान, कौन हैं तान्या मित्तल जो बिग बॉस में मचा रही धमाल

    follow on google news