रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए TV के मशहूर एक्टर आशीष कपूर, ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली चर्चा
टीवी एक्टर आशीष कपूर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद आशीष ने उसे अपने घर पार्टी में बुलाया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की.
ADVERTISEMENT

टीवी के जाने माने एक्टर आशीष कपूर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. ये घटना उस वक्त हुई आशीष ने इंस्टाग्राम पर मिली अपनी एक दोस्त को अपने घर पार्टी में बुलाया था.
क्या है पूरा मामला?
टीवी एक्टर आशीष कपूर ने 11 अगस्त को अपने घर पर एक हाउस पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था. आशीष की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से हुई थी. बातों-बातों में दोनों ने मिलने का प्लान बनाया और आशीष ने उसे भी अपनी पार्टी में इनवाइट कर लिया.
आरोप लगाने वाली पीड़िता का कहना है कि पार्टी के दौरान आशीष उसे जहबरदस्ती बाथरूम में ले गए और उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, मारपीट भी की और उसका वीडियो भी बनाया.
यह भी पढ़ें...
पीड़िता ने कहा कि जैसे ही वो बाथरूम से बाहर निकली, सबसे पहले वो पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई. शुरुआत में महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था, जिसमें आशीष के दोस्त और उनकी पत्नी भी शामिल थी. लेकिन बाद में अपने बयान में उसने सिर्फ आशीष कपूर का नाम लिया.
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद से आशीष कपूर फरार चल रहे थे. दिल्ली पुलिस की दो टीमों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आशीष को गोवा और पुणे में ट्रैक किया और आखिरकार, पुणे से पुलिस ने आशीष कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार आशीष गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे.
कौन हैं आशीष कपूर?
आशीष टीवी इंडस्ट्री के बड़े मशहूर चेहरों में शामिल हैं. उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से मिली थी. इसके अलावा इस एक्टर ने 'टेबल नंबर 21' और 'इनकार' जैसी फिल्मों में भी की है. हाल के समय में, उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा था और वह लाइमलाइट से दूर थे.
पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है, जिसमें आशीष द्वारा बनाए गए वीडियो को ढूंढने की कोशिश भी शामिल है. यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर होने वाली दोस्ती के खतरों को सामने लाती है.