धनुष और ऐश्वर्या के 18 साल के रिश्ते का अंत, क्यों हुए अलग, किसे मिलेगी बच्चों की कस्टडी? सामने आई पूरी कहानी
साउथ सुपरस्टार धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत को 27 नवंबर को चेन्नई की फैमिली कोर्ट ने तलाक की अनुमति दे दी है. बता दें कि दोनों की शादी को 18 साल हो चुके थे. उनके दो बेटे हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दो बेटों, यात्रा और लिंगा के माता-पिता हैं

कोर्ट में 2022 में लगाई थी धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक की अर्जी

धनुष और ऐश्वर्या की शादी को 18 साल हो चुके थे, कोर्ट ने कहा- साथ नहीं रह सकते
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक धनुष और रजनीकांत की बेटी व निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत का 18 साल पुराना रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. चेन्नई की पारिवारिक अदालत ने 27 नवंबर को इस जोड़े के तलाक को मंजूरी दे दी. उनकी शादीशुदा जिंदगी में आई दरार की खबरें पिछले साल से ही चर्चा में थीं. आखिरकार, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है.
धनुष और ऐश्वर्या ने 2004 में चेन्नई में एक भव्य समारोह में शादी की थी. इस शादी में फिल्म और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. शादी के बाद दोनों ने तमाम उतार-चढ़ाव का सामना किया और अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा. इस जोड़ी के दो बेटे, यात्रा और लिंगा हैं, जिनके सह-पालन की जिम्मेदारी दोनों ने अलग होने के बाद भी साझा की है.
जनवरी 2022 में, धनुष और ऐश्वर्या ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की. उनके बयान में लिखा था: "18 सालों तक दोस्त, जोड़े और माता-पिता के रूप में हमारा साथ रहा. यह यात्रा विकास, समझ और अनुकूलन की रही है. आज हम ऐसे मुकाम पर हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. हमने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है और खुद को बेहतर तरीके से समझने के लिए समय लेना चाहते हैं."
अदालत में तीन सुनवाइयों से नदारद
जनवरी 2022 में तलाक की अर्जी देने के बाद, दोनों को तीन बार अदालत में पेश होने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इसका उपयोग नहीं किया. आखिरकार, 21 नवंबर को चेन्नई पारिवारिक अदालत में इन-कैमरा सुनवाई के दौरान दोनों उपस्थित हुए. जज सुभादेवी ने जब उनसे उनके फैसले की पुष्टि चाही, तो उन्होंने अपनी सहमति जताई. इसके बाद 27 नवंबर को अदालत ने तलाक को मंजूरी दे दी.
यह भी पढ़ें...
कैंसर पर गलत दावे पर फंसे सिद्धू-कपिल, Cancer सर्वाइवर एक्ट्रेस ने भेजा नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला
दो परिवारों का मिलन और फिर जुदाई
ऐश्वर्या दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी लता रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं. वहीं, धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित निर्देशक कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी के बेटे हैं. दोनों परिवारों के बीच इस शादी ने न केवल व्यक्तिगत बल्कि पेशेवर संबंधों को भी मजबूत किया था.
लेकिन हर रिश्ता अपने सफर में अलग-अलग मोड़ लेता है. धनुष और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे के साथ 18 साल बिताए, जिसमें उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना किया. हालांकि, उनके मतभेद इस हद तक बढ़ गए कि उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया.
दोनों को मिली बच्चों की परवरिश का हक
अलग होने के बावजूद धनुष और ऐश्वर्या ने अपने बेटों यात्रा और लिंगा की परवरिश को प्राथमिकता दी है. दोनों सह-पालन के माध्यम से अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. तलाक के बाद भी बच्चों की भलाई के लिए यह कदम उनकी समझदारी को दर्शाता है.
धनुष और ऐश्वर्या का तलाक फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. यह जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. उनके अलग होने की खबर ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी थी.