NDA का घोषणापत्र जारी: 125 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं के लिए 1 करोड़ सरकारी नौकरियां समेत कई बड़े ऐलान!
NDA Manifesto Bihar Election 2025: NDA ने बिहार चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. इसमें युवाओं को 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है. साथ ही, महिलाओं के लिए 2 लाख रुपये की सहायता और उन्हें 'लखपति दीदी' बनाने का मिशन शुरू करने की घोषणा की गई है.

NDA Manifesto Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान से 6 दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज पटना में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए बिहार के विकास के लिए बड़े वादे किए हैं.
घोषणापत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 'हम' पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी सहित NDA के कई प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे.
युवाओं को 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां
भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने संकल्प पत्र पेश करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार के हर युवा को नौकरी मिलेगी. अगले पांच साल में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरियां सृजित होंगी. युवाओं के कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे. इससे बिहार को वैश्विक स्किलिंग हब बनाया जाएगा .ताकि यहां के युवा दुनिया के किसी भी कोने में जाकर रोजगार पा सकें.
यह भी पढ़ें...
महिलाओं के लिए 'करोड़पति' मिशन
NDA के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए भी घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए गए. इनमें 'सीएम महिला रोजगार योजना' के तहत महिलाओं को कारोबार शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने का वादा किया गया है.
इतना ही नहीं, NDA ने 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके आगे बढ़ते हुए, एक नया 'मिशन करोड़पति' भी शुरू करने का संकल्प लिया गया.
मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली
गरीबों के लिए 'पंचामृत' गारंटी के तहत मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वादा.
किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी
- कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करके किसानों को प्रति वर्ष ₹3,000, कुल ₹9,000 का लाभ देने का वादा.
- एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश व पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की एमएसपी पर खरीद करने की घोषणा.
एक्सप्रेस-वे, रेल और सीधी विदेशी उड़ान
बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करेंगे, 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस व नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार करेंगे.
न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप, मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी 'सीतापुरम' के रूप में विकसित करेंगे.
पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें व 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू करेंगे.
हर जिले में फैक्ट्री, हर घर में रोजगार
प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट व 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित करने का वादा. विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाएंगे व विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाएंगे, जो औद्योगिकीकरण व लाखों नौकरियों की नींव रखेगा.
KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता व स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब स्थापित करने का वादा.
देखिए पूरा संकल्प-पत्र - 
 
दो चरणों में होगा मुकाबला
बता दें कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी NDA और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.
NDA में भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं. दूसरी ओर, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, CPI (ML), CPI, CPM और मुकेश सहनी की VIP पार्टी प्रमुख रूप से शामिल हैं.
महागठबंधन का भी बड़ा वादा
NDA से पहले, 28 अक्टूबर 2025 को महागठबंधन ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था. उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने के मात्र 20 दिनों के भीतर एक कानून लाया जाएगा, जिसके तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इस तरह, दोनों प्रमुख गठबंधन रोजगार और महिला सशक्तिकरण के बड़े वादों के साथ चुनावी मैदान में हैं.












