फरीदाबाद: फस्ट फ्लोर पर फटा AC, सेकेंड फ्लोर पर रह रहे मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की मौत

न्यूज तक

फरीदाबाद में एसी फटने से आग लगने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों और उनके पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

AC में लग गई आग (AI Generated Image)
AC में लग गई आग (AI Generated Image)
social share
google news

अगर आप भी बेफिक्र होकर रात भर AC चलाकर सो जाते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रविवार की रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी के मकान के पहले फ्लोर पर एसी फटने से आग लग गई. इस आगजनी में दूसरे फ्लोर पर सो रहे एक परिवार के तीन सदस्य की मौत हो गई है. इस हादसा इतना भयानक था कि उस परिवरा का पालतू कुत्ता भी झुलसकर मर गया.

एसी में हुआ धमाका

मरने वालों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर के रूप में हुई है. इस हादसे ने पूरे इलाके को सतब्ध कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

इस घटना को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, रविवार यानी 7 सितंबर की रात अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई. इसके बाद मकान से धुआं और आग निकलने लगा. जब तक स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते, तब तक पूरा फ्लैट धुएं से भर चुका था. दम घुटने की वजह से तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, परिवार का पालतू कुत्ता भी बच नहीं पाया.

महिला का बयान

जिस फ्लैट में आग लग गई उसकी मालकिन कहती हैं कि, 'मैं इस घर में अपनी बेटी के साथ रहती हूं. मेरी ऐसी में रात के लगभग 3 बजकर 10 मिनट पर हमारी स्प्लिट एसी में आग लग गई. मेरी नींद खुली और मैंने सबको जगाया और भागी. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने आग बुझाने की भी कोशिश की जिसके चक्कर में उनके हाथ भी जल गए.'

जिस परिवार की मौत हुई है उसके बारे में महिला ने कहा कि उपर के परिवार से मेरी साढ़े तीन बजे रात को बात हुई थी और उस वक्त उन्होंने कहा कि हमारे घर मे बहुत धुआं बहुत है, हमें कुछ नजर नहीं दे रहा है, हम कैसे निकलें. मुझे वही बात बार बार यादी आ रही है.

शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी का फटना और शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि, इसकी डिटेल जांच की जाएगी और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पड़ोसियों ने बताया कि जिस परिवार के साथ ये हादसा हुआ वो कापी मिलनसार और लोकप्रिय थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर बरसेंगे बादल! IMD ने 18 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

    follow on google news