फरीदाबाद: सोसाइटी में महिला ने सुरक्षा गार्ड पर पेचकस से किया हमला, हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो आया सामने
फरीदाबाद की प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में महिला ने सुरक्षा गार्ड पर पिचकस से हमला कर दिया. पूरा मामला CCTV और वीडियो में कैद हुआ. पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT

फरीदाबाद की एक सोसायटी का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो प्रिंसेस पार्क सोसाइटी कका है जहां देर रात डॉग लवर्स और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया. एक महिला ने तो महिला सुरक्षागार्ड पर पेचकस से हमला कर दिया. महिला सुरक्षा गार्ड के जांघ और पैर में चोटें आईं. महिला सुरक्षा गार्ड ने आरोपी महिला के खिलाफ खेड़ीपुल थाने में FIR दर्ज करा दी है. पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और सुरक्षाकर्मी को चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
महिला गार्ड ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात 12 बजे के करीब सेक्टर 17 के रहने वाले विपुल चौहान और उनकी पत्नी त्रिवेणी सोसायटी में जा रहे थे. गार्ड ने उन्हें रोका और गेट पास के बारे में पूछा. इस दौरान उनकी बहस हो गई. इधर सोसायटी निवासी दिव्या नायक और सुनीता भी वहां पहुंच गईं.
महिला गार्ड के मुताबिक उनके कहने पर विपुल चौहान और उनकी पत्नी त्रिवेणी को अंदर जाने दिया गया. हालांकि कुछ देर बाद त्रिवेणी पति विपुल के साथ दोबारा आईं. साथ में दिव्या नायक और सुनीता के अलावा अन्य लोग थे. बहस फिर हुई और लाल रंग के कपड़े पहनी सुनीता ने वहां रखे पेचकस से महिला गार्ड पर वार कर दिया.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में दिख रहा है कि लाल रंग का कपड़ा पहने महिला जिसे त्रिवेणी बताया जा रहा है, उन्होंने महिला गार्ड पर पेचकस से वार किया. इसके बाद महिला गार्ड लाल कपड़े वाली महिला को पकड़कर नीचे गिरा रही है. इनके साथ की महिलाएं जो वीडियो बना रही हैं उनसे महिला गार्ड मोबाइल छीन रही हैं.
यह भी पढ़ें...
फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को नोटिस देकर बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
यहां देखें वो वीडियो
यह भी पढ़ें:
पवन सिंह विवाद: अंजलि राघव ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत, अब कानूनी लड़ाई का एलान