कांग्रेस की महिला नेता हिमानी की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस बोली- इसमें राजनीतिक एंगल नहीं

न्यूज तक

Himani Narwal Murder Case: पुलिस को शक है कि कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई है. हिमानी नरवाल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. तब उन्होंने इसकी फोटो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या से हड़कंप मच गया है.
कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या से हड़कंप मच गया है.
social share
google news

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में एक कांग्रेस की महिला नेता का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया. युवती की पहचान हिमानी नरवाल के तौर पर की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है. बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. महिला नेता की हत्या पर कांग्रेस नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस ने हिमानी नरवाल की हत्या की जांच सीबीआई से करने की मांग की है. 

अब तक आई जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है. जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए लेबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया. सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

हमें इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं दिख रहा है: पुलिस 

सांपला थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा, "कल सुबह हमें सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में लड़की की लाश मिली है. लड़की की पहचान हो गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. हमारी चार टीमें इस पर काम कर रही हैं. हम जल्द ही इस केस को सुलझा लेंगे. आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमें इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं दिख रहा है लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें...

प्रदेश में अराजकता का माहौल: हिमानी

भाजपा शासन के गुंडाराज में अपराधियों के हौसले बुलंद! प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल! हरियाणा की बेटी हिमानी नरवाल की गला घोंटकर नृशंस हत्या कर दी गयी, और लाश को सूटकेस में बंद करके फेंक दिया। युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चली थी। नायब सैनी सरकार से गुहार है कि उनके परिवार को जल्द न्याय सुनिश्चित करें।

शव का सूटकेस मिलना बेहद दुखदाई: भूपेंद्र सिंह हुड्डा 

वहीं, हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है.' हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. 

ये भी पढ़े: हरियाणा में 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हरियाणा सरकार लाई पक्की नौकरी की गारंटी

    follow on google news
    follow on whatsapp