Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम का यू-टर्न, कोहरा और पॉल्यूशन बढ़ा, दिल्ली सरकार ने आज से वर्क फ्रॉम होम लागू

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. राजधानी में घना कोहरे, गिरते तापमान और बढ़ते प्रदूषण के यहां की फिजा को और भारी बना रहा है. ऐसे में हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 50% वर्क फ्रॉम होम लागू किया है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
social share
google news

Delhi Weather Alert: दिल्ली के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग  के अनुसार, दिल्ली-NCR में गुरुवार को मौसम करवट ले सकता है. यहां घना कोहरा, गिरता तापमान और बढ़ते प्रदूषण ने राजधानी की फिजा को और भी भारी बना दिया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 18 दिसंबर को मौसम की शुरुआत ठंडी हवा और धुंध के साथ होगी.

इस दौरान सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते में दो दिन हवा की रफ्तार कम रहेगी. इससे पॉल्यूशन में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज से दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50 % वर्क फ्रॉम होम जरूरी कर दिया है, ताकि पॉल्यूशन के स्तर को कम करने में मदद मिल सके.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 18 दिसंबर को उत्तर दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और शाहदरा समेत पूरे NCR क्षेत्र में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

आने वाले दिनों की बात करें तो 19 और 20 दिसंबर को भी दिल्ली-NCR के लगभग सभी जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दोनों ही दिन दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने 18, 19 और 20 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही है. मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर को हवा की स्पीड कम होगी. इससे पॉल्यूशन में बढ़ोतरी हो सकती है. 21 और 22 दिसंबर को स्थिति और गंभीर हो सकती है. इन दिन यहां कई इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी.

पॉल्यूशन ने बढ़ाई टेंशन, वर्क फ्रॉम होम लागू

ठंड के साथ-साथ पॉल्यूशन ने भी चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं. इसमें कंस्ट्रक्शन वर्क रुकने से प्रभावित होने वाले सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड मजदूरों के खातों में 10 हजार DBT किए जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम मैंडेटरी किया गया है. हलांकि, इसमें आवश्यक सेवाओं जैसी स्वास्थ्य आदि को छूट दी गई है. वहीं इस बीच बुधवार शाम 4 बजे तक CPCB के अनुसार दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में बवाना और आईटीओ रहा. यहां का AQI 375 दर्ज किया गया.  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरे और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है. 

CPCB के अनुसार दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों का AQI

  • बवाना - 375
  • आईटीओ - 375
  • मुंडका - 370
  • पूसा - 370
  • रोहिणी - 370
  • जहांगीरपुरी - 369
  • वजीरपुर - 369
  • विवेक विहार - 368
  • डीटीयू - 366
  • नेहरू नगर - 364

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरूरी, पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

    follow on google news