IPS वाई पुरण कुमार केस में एक्शन, दो महीने की छुट्टी के बाद शत्रुजीत कपूर की DGP पद से छुट्टी, इन्हें मिला चार्ज!
DGP Shatrujeet Kapur Removed: हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर को DGP पद से हटा दिया है. उनकी जगह ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP बनाया गया है. यह फैसला IPS अधिकारी वाई पुरण कुमार की कथित आत्महत्या से जुड़े विवाद के बाद लिया गया है.

DGP Shatrujeet Kapur Removed: हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है. IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP बनाया गया है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी.
विवाद के बाद लिया गया फैसला
शत्रुजीत कपूर को करीब दो महीने पहले छुट्टी पर भेजा गया था. IPS अधिकारी वाई पुरण कुमार केस में नाम आने के बाद उनको दो महीने पहले छुट्टी पर भेजा गया था. IPS वाई पुरण कुमार के सुसाइड के बाद विपक्षी दल सरकार पर लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
ओपी सिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी
कपूर की गैरमौजूदगी में ओपी सिंह पहले से ही DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. अब सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यवाहक DGP नियुक्त कर दिया है. ओपी सिंह 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं और वे 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें...
नए स्थायी DGP की तैयारी शुरू
सरकार जल्द ही वरिष्ठ IPS अधिकारियों का एक पैनल UPSC को भेज सकती है. इसी पैनल से हरियाणा के नए स्थायी DGP का चयन किया जाएगा. उधर, 1990 बैच के IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर फिलहाल हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन बने रहेंगे. वे अगस्त 2023 में DGP बने थे.
क्या है पूरा मामला
IPS अधिकारी वाई पुरण कुमार (52) 7 अक्टूबर को अपने घर पर मृत पाए गए थे. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. वे 2001 बैच के अधिकारी थे. इस मामले में मिले आठ पन्नों के कथित सुसाइड नोट में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.
नोट में जातिगत भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान की बात कही गई थी. इन आरोपों में शत्रुजीत कपूर का नाम भी सामने आया था.
सियासी दबाव के बाद कार्रवाई
मामले के बाद सरकार पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया था. पहले रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटाया गया. इसके बाद शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया.
इस कार्रवाई के बाद वाई पुरण कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार ने पोस्टमार्टम की अनुमति दी. इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा और दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Video: गुरुग्राम में थार ने फिर मचाया आतंक, फिगो को मारी ऐसी टक्कर कि कई बार पलटी खाई कार










