'मुझसे गलती हो गई, गलत संगत..' एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गौरव ने वीडियो बनाकर मांगी माफी
Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में आरोपी गौरव का माफी मांगता वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की है.

Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम के सेक्टर 57 में यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर के बाहर कुछ दिन पहले फायरिंग हुआ थी. अब यही घटना एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है आरोपी गौरव का सामने आया माफी वाला वीडियो.
इस वीडियो में गौरव खुले तौर पर अपनी गलती मानते हुए कहता नजर आ रहा है कि उससे बहुत बड़ी भूल हो गई और अब वह अपने किए पर पछता रहा है.
गलत संगत में गया था
गौरव को उसी वीडियो में ये भी कहते सुना गया कि वह गलत संगत में आ गया था और उसे दुबई में बैठे एक शख्स ने इस काम के लिए संपर्क किया था. उसने युवाओं को सलाह दी कि वे अपराध की दुनिया से दूर रहें, क्योंकि एक बार जो इस रास्ते पर चला गया, उसकी जिंदगी तबाह हो जाती है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस की जांच में अब तक पता चला है कि गौरव का साथी आदित्य पहले से ही हिरासत में है. दोनों का इस फायरिंग की साजिश से सीधा संबंध माना जा रहा है.
ईशांत गांधी को किया था गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने ईशांत गांधी नाम के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान ईशांत ने बताया कि उन्हें हथियार गौरव और आदित्य ने दिलवाए थे. गौरव का यह वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है.
क्या था पूरा मामला
घटना की बात करें तो यह मामला सुबह लगभग साढ़े पांच से छह बजे के बीच का है, जब तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर एल्विश यादव के घर पहुंचे थे. गेट के बाहर से उन्होंने लगभग दो दर्जन गोलियां चलाईं. उस वक्त एल्विश घर में मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि दुबई से मिले निर्देशों के पीछे कौन था और फायरिंग का असली मकसद क्या था.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर्स को खुला चैलेंज देने वाले हरियाणा के DGP ओपी सिंह का नया वीडियो वायरल, अब ये










