चादर से घोंटा गला...बीमारी का रचा नाटक, करनाल में पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रचकर पति कर्मवीर को ऐसे दी दर्दनाक मौत!
करनाल के अरडाना गांव में पत्नी पूनम ने प्रेमी, भाई और मां के साथ मिलकर पति कर्मवीर की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पत्नी ने इसे बीमारी से हुई मौत बताया था लेकिन पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट ने इस फिल्मी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

हरियाणा के करनाल जिले के अरडाना गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवीय रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति की जान लेने के लिए किसी फिल्मी कहानी की तरह साजिश रची. कई महीनों की लंबी जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सीआईए (CIA) असंध पुलिस ने इस ब्लाइंड कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी बीमारी बताकर दबाने की कोशिश
यह पूरा मामला 12 सितंबर 2024 का है, जब गांव अरडाना के रहने वाले कर्मवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस समय आरोपी पत्नी पूनम ने बड़ी ही चालाकी से इसे पुरानी बीमारी का नतीजा बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी. शुरुआत में परिवार ने भी इसे सामान्य मौत मान लिया था, लेकिन धीरे-धीरे परिजनों को कुछ संदेह होने लगा. शक गहराने पर 6 नवंबर को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
प्रेमी, भाई और मां के साथ मिलकर रची साजिश
असंध के डीएसपी गोरखपाल राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कर्मवीर की मौत कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी. पुलिस जांच में सामने आया कि कर्मवीर की पत्नी पूनम का प्रदीप नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए पूनम ने अपने प्रेमी, अपनी मां रोशनी और भाई मोहित के साथ मिलकर हत्या का प्लान तैयार किया था.
यह भी पढ़ें...
मेडिकल रिपोर्ट ने खोली पोल
वारदात वाले दिन आरोपियों ने सोचे-समझे तरीके से कर्मवीर की चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जब गहनता से तफ्तीश शुरू की और मेडिकल रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. रिपोर्ट ने आया कि कर्मवीर की मौत बीमारी से नहीं बल्कि दम घुटने की वजह से हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए तो पूरी साजिश बेनकाब हो गई.
आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी पुलिस
सीआईए असंध ने इस हत्याकांड में शामिल चारों मुख्य आरोपियों, पत्नी पूनम, प्रेमी प्रदीप, भाई मोहित और मां रोशनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इसके बाद केस से जुड़ी सभी जानकारी जुटाई जा सके. साथ ही, जेल में बंद एक अन्य आरोपी को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी.










