हरियाणा पुलिस ने जॉर्जिया और अमेरिका से दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था कनेक्शन, जानें कौन हैं ये

हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशों में छिपे दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को जॉर्जिया और अमेरिका में हिरासत में लिया है.

हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस
social share
google news

हरियाणा पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल विदेशों में छिपे दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को हिरासत में लिया गया है. यह दोनों गैंगस्टर हरियाणा और पंजाब में कई गंभीर अपराधों के मामलों में शामिल थे.

पहला गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग जॉर्जिया में पकड़ा गया है. उसे बहुत जल्द भारत लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार वेंकटेश गर्ग को एक्स्ट्राडिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए हरियाणा पुलिस की एक टीम, एसपी के नेतृत्व में, जॉर्जिया पहुंच चुकी है.

दूसरा गैंगस्टर अमेरिका में पकड़ा गया

वहीं, दूसरा गैंगस्टर भानु राणा को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. भानु राणा को भी जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा. दोनों गैंगस्टरों पर हरियाणा और पंजाब में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती और गैंगवार से जुड़े अपराध शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

इस कार्रवाई से हरियाणा पुलिस को बड़ी राहत मिली है और माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी से प्रदेश में गैंगस्टर नेटवर्क पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.

हरियाणा पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि विदेशों में छिपे अपराधियों के खिलाफ चलाया गया यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा, ताकि किसी भी गैंगस्टर को कानून से बच निकलने का मौका न मिले. 

कौन हैं ये दोनों 

जॉर्जिया से पकड़ा गया वेंकटेश गर्ग कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जबकि भानु राणा, जिसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. भानु राणा का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है और पंजाब में हुए एक ग्रेनेड हमले की जांच में उसका नाम सामने आया था. 

जांच एजेंसियों का कहना है कि अमेरिका में बैठे उसके कुछ संपर्क भी इसी गैंग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. पुलिस अब तक भानु राणा के कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उसके खिलाफ कई मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
 

    follow on google news