MP: सड़क पर अंजान महिला को फ्लाइंग किस करना पड़ गया भारी, युवती ने अपने भाईयों को बताया और फिर

धार जिले के अमझेरा में एक युवक द्वारा युवती को फ्लाइंग किस करने पर युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर जांच शुरू हुई है.

एमपी के धार का वीडियो हो रहा वायरल
एमपी के धार का वीडियो हो रहा वायरल
social share
google news

मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा में एक बाइक सवार युवक ने युवती को फ्लाइंग किस कर दी. उसके इस हरकत से नाराज युवती ने ये बात अपने घरवालों को बताया तो परिवारवालों ने उस मनचले को सबक सिखाने की ठान ली.

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक पर सवार होकर गली से गुजर रहा है तभी युवती के परिजन उसकी बाइक रोकते हैं और उसकी जमकर पिटाई कर देते हैं.

परिवारवालों ने जमकर कर दी धुनाई 

मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक से जा रहे थे. तभी एक युवक ने युवती को देखकर फ्लाइंग किस किया. युवती ने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में बताया. जब युवक दोबारा उसी रास्ते से गुजरा, तो युवती के परिजनों ने बाइक रोककर उसकी जमकर धुनाई कर दी.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर होने लगा वायरल

इस मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो लोग दो हिस्सों में बंट गए. एक तरफ कुछ लोग युवती के परिवार की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने मनचले को सबक सिखाया, वहीं कुछ लोग कानून को हाथ में लेने की बात पर सवाल उठा रहे हैं.

फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. अमझेरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 15 लोगों पर केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

इस घटना ने एक बार फिर से समाज में महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों की बढ़ती हिम्मत को लेकर बहस छेड़ दी है.

यहां देखें वीडियो 

 

    follow on google news